Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा ने किया रक्तदान कैम्प का आयोजन

राची, झारखण्ड  | जून |  09, 2025 ::

मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा ने रक्तदान पखवाड़ा के अन्तर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया । यह आयोजन पुष्प विहार, गणपति अपार्टमेंट राँची में किया गया । शिविर में 16 यूनिट रक्त संग्रह किया गया ।

 

रक्तदान संयोजिका पायल जैन संयोजिका कोमल पोद्दार, रक्तदान पखवाड़ा संयोजिका रोजी खंडेलवाल ने पूरे कार्यक्रम को लाइनअप किया। जिसमे सभी को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया , एवं रक्तदान के महत्व को समझाया गया । रक्तदाताओं को संस्था की तरफ़ से सर्टिफिकेट दिया गया। साथ ही सबको जूस और फल भी दिया गया । यह शिविर का कार्य सदर अस्पताल के चिकित्साको के सहयोग से सम्पन्न हुआ ।

 

कार्यक्रम में अध्यक्ष पूजा अग्रवाल , शुभा अग्रवाल, कोमल पोद्दार , पिंकी शर्मा, वेदिका सिंघानिया, चंद्रकला और अन्य सदस्य मौजूद थी ।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply