Breaking News Latest News झारखण्ड

के .प्रमिला एवं टीम ने बिरसा मुंडा फन पार्क में भरतनाट्यम नृत्य की दी शानदार प्रस्तुति 

राची, झारखण्ड  | जून |  09, 2025 ::

भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैली को बढ़ावा देने के उद्वेश्य से बिरसा मुंडा फन पार्क एवं रिलेशंस कि ओर से आयोजित ” भरतनाट्यम नृत्य संध्या” कार्यक्रम में झारखंड की उभरती भरतनाट्यम नृत्यांगना मिस .के .प्रमिला एवं उनके कलाकारों ने बिरसा मुंडा फन पार्क में अद्भुत भरतनाट्यम नृत्य पेश कर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मिस के प्रमिला एवं उनके कलाकारों ने भरतनाट्यम नृत्य के माध्यम से अनेक प्रस्तुति देकर भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित कर भगवान शिव की स्तुति ,गुरु की वंदना, ध्यान श्लोक, को नृत्य के माध्यम से परिभाषित किया। साथ ही साथ कलाकारों ने अंब शांभवी कीर्तनम की गई जिसमें नव दुर्गा के रूपों को दिखाया गया। वहीं भरतनाट्यम नृत्यांगना मिस .के .प्रमिला ने शिवम् और कृष्ण और बलराम की मार्मिक कथा का वर्णन नृत्य के माध्यम से पेश किया। कार्यक्रम में शामिल होनहार कलाकारों ने अपनी बाकी चितवन और भरे सौंदर्य के माध्यम से दर्शक दीर्घा में उपस्थित समस्त दर्शकों के हृदय को मंत्र मुग्ध कर दिया।

 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप पूर्व आई पी एस एवं अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) रेजी डुंगडुंग , प्रियं।का परमेश्वरन ए जी एम (सिविल एंड स्ट्रक्चरल सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेल धुर्वा), संदीप रंजन फाउंडर एंड सी ई वो स्टार टप ( ए यूनिट ऑफ अभियोअवाया इंटरनैशनल प्राइवेट लिमिटेड) एवं प्रेसिडेंट आई टी सेल ए बी के एम झारखंड, डॉ. अनिल कुमार समाजसेवी, मिस.के . प्रमिला भरतनाट्यम नृत्यांगना और भरतनाट्यम प्रशिक्षक झारखंड कला मंदिर होटवार रांची जेल पार्क के संचालक आर्यन चोपड़ा, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, युवा नाट्य संगीत एकेडमी के निदेशक ऋषिकेश लाल जी ने संयुक्त रूप से सभी कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

 

इस अवसर पर रिलेशंस के निदेशक – आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि यह सिर्फ कार्यक्रम नहीं था बल्कि इस भरतनाट्यम सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से हम भारतीय नृत्यों को आम लोगों से परिचय भी करना था ताकि लोग भरतनाट्यम नृत्य से भारतीय कला और संस्कृति के बारे में अधिक से अधिक जान सके।

 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने जय श्रीवास्तव, राधे भट्ट, कुंदन सोनी, अभिषेक कुमार, निरंजन राम, दीपक कुमार, सूरज कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply