राची, झारखण्ड | जून | 09, 2025 ::
रांची प्रेस क्लब में दीपेश निराला की अध्यक्षता में 15 जून 2025 को होने वाले आरटीआई वर्कशॉप की तैयारी हेतु एक बैठक आयोजित हुआ, जिसमें बताया गया कि उक्त आरटीआई वर्कशॉप में 15 जिलों से प्रतिभागी सम्मिलित हो रहे हैं। उक्त आरटीआई वर्कशॉप में सभी उपस्थित प्रतिभागी को एक ट्रेनिंग मटेरियल किट भी दिया जाएगा। आज की बैठक में आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। बैठक में दीपेश निराला, संयोजक विनोद जैन बेगवानी, संयोजिका रेणुका तिवारी, सहसंयोजक हरीश नागपाल, राजकुमार, स्वरूप कुमार सेठी, सम्मिलित हुए।