Breaking News Latest News झारखण्ड

रांची नागरिक समिति ने डेंगू और चिकनगुनिया भगाओ अभियान चलाया

राँची, झारखण्ड | अगस्त | 14, 2018 :: रांची नागरिक समिति के अन्तर्गत समिति के बैनर तले स्वच्छ भारत मिशन में अपनी भागीदारी देकर डेंगू और चिकनगुनिया भगाओ अभियान चलाया। रांची नागरिक समिति के सचिव संदीप नागपाल ने कहा की आज पूरे देश में डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप है अतः नगर निगम का सहयोग करना हर नागरिक का कर्तव्य बनता जहां एक ओर नगर निगम के द्वारा समय-समय पर फौगिग और ब्लिचिंग एवं अन्य तरह के किटनाशक के माध्यम से डेंगू और चिकनगुनिया के बचाओ अभियान जारी है ठीक इसी प्रकार देश के हर नागरिक का यह कर्तव्य बनता है की वह भी अपने अपने क्षेत्रों में इस अभियान में अपनी सहभागिता देकर डेंगू और चिकनगुनिया जैसे खतरनाक बिमारी से निजात पाने में सफल हो। समिति के राकेश जैन काशलीवाल तथा बिरेंद्र जैन ने कहा की अपने क्षेत्रों के आस पास साफ सफाई का ध्यान रखें और पानी का जमावड़ा न हो। नागपाल ने कहा की देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच स्वच्छ भारत अभियान साकार करने में कारगर साबित हो सके। मौके पर समिति के सुभाष चन्द्र, शैलेश, शम्भु प्रसाद सोनी, परमजीतसिंह, कुलदीप सिंह,कमल जैन, धर्मचंद रारा,कमल केडिया महावीर सोगानी ने भी अपनी भागीदारी निभाई

Leave a Reply