Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड लाइफस्टाइल

एसएस मेमोरियल कॉलेज राँची मे मनी मुंशी प्रेमचंद जयंती

राची, झारखण्ड  | जुलाई  31, 2024 ::

हिन्दी विभाग के सौजन्य से “प्रेमचंद जयंती” समारोह का आयोजन सूरज सिंह मेमोरियल कॉलेज रांची के सभागार किया गया ।
समरोह का संचालन डॉ अनिल बीरेन्द्र कुल्लू ने किये और डॉ सावित्री बड़ाईक ने स्वागत व विषय प्रवेश किये ।

इस समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डा वीपी वर्मा ने किया अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहे कि हिन्दी और उर्दू के महानतम कवियों में से एक प्रेमचंद को नमन करते हुए कहा कि –
वे कलम के सैनिक थे, समाज के अग्रदूत देवदूत थे भी कहूँ तो यह गलत नहीं होगा ।
उनकी रचना ईदगाह का ज़िक्र करते हुए कहा कि एक छोटा सा बच्चा मेला से रोटी सेकने वाला चिमटा ख़रीद के लाता है और अपनी दादी माँ को देता है यह कितनी मार्मिक भाव को समेटे हुए है इस प्रकार के एकदम जीवंत कहानी जो आज के दौर में भी कितनी प्रासंगिक है ।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संत ज़ेवियर कॉलेज राँची के हिन्दी के विभागाध्यक्ष डा. जेपी पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि प्रेमचंद की लेखनी एकदम सरल ,सुगम , सादगी व मार्मिक रहती है समाज के सारगर्भित समस्याओं को उल्लेखित करते हैं । प्रेमचंद समाचीन, आदर्श , प्रासंगिक माने जाते हैं प्रेमचंद प्रगतिशील की बात की । साहित्य समाज का दर्पण है साहित्य जीवन की आलोचना है। इनकी पुस्तकों को अवश्य पढ़नी चाहिए ।
विशिष्ट अतिथि एसएस मेमोरियल कॉलेज के हिन्दी के विभागाध्यक्ष डॉ समर सिंह ने इनके जीवनी पर प्रकाश डालें ।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के निन्म विद्यार्थियों ने भी अपना वक्तव्य दिये आशा सपना टोप्पो , अरविंद राम , जीतन खलखो , ख़ुशबू कुमारी इत्यादि ।
धन्यवाद ज्ञापन हिन्दी विभाग की डॉ उषा कीड़ो जी ने किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ त्रिभुवन कुमार साही, महाविद्यालय के डॉ रानी प्रगति प्रसाद, डॉ राजश्री महतो, डॉ अनिता गुप्ता , डॉ अभिषेक गुप्ता , डॉ सुबास साहु ,डॉ सुमबुल आलम , डॉ जिज्ञासा ओझा , लक्ष्मी कुमारी ,आकांक्षा सिंह उपस्थित रहीं ।।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी संकाय के छात्र उपस्थित रहे।

 

 

 

Leave a Reply