Breaking News Latest News कैंपस खेल झारखण्ड

दो दिवसीय राँची जिला इंटर स्कूल कैरम टूर्नामेंट संपन्न

राची, झारखण्ड  | जुलाई  31, 2024 ::

एस्कॉट इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को दो दिवसीय राँची जिला इंटर कैरम टूर्नामेंट प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता जिला कैरम एसोसिएशन, राँची कैरम अकादमी के नेतृत्व में कराई गई थी। जिसमें प्रमुख रूप से कैंब्रियन पब्लिक स्कूल रातू, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल बिजुपाड़ा, फिरायालाल पब्लिक स्कूल, विशॉप वेस्टकॉट, जवाहर विद्या मंदिर श्यामली, क्लोनी कान्वेंट स्कूल, एस्कॉट इंटरनेशनल स्कूल, केराली स्कूल के बच्चों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंडर-14 गर्ल्स में प्रथम स्थान पर क्लोनी कान्वेंट स्कूल कि जेसीका यादव द्वितीय स्थान पर नंदनी जवाहर विद्या मंदिर और तृतीय स्थान पर अनन्या श्यामली स्कूल कि रही और अंडर -14 में राजवीर सिंह श्यामली स्कूल अंडर 18 में सुनिधि कुमारी फिरायालाल पब्लिक स्कूल और समीप कुमार श्यामली स्कूल प्रथम स्थान पर रहा और एक उभरते हुई अच्छी खेल प्रतिभा दिखाती हुई रिंकी एस्कॉट इंटरनेशनल स्कूल का चयन हुआ।
समापन समारोह पर मुख्य अतिथि के रूप में राँची आई. जी पुलिस राजकुमार लकड़ा, फिरायालाल पब्लिक स्कूल प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा, जिला कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष आतिश कुमार सिंह,सचिव अशोक कुमार डे, स्कूल के सचिव अनुज हेंब्रम, हिमांशु दुबे, सुलोचना हेमब्रम, निदेशक कुणाल कश्यप और प्राचार्य शादान आलम उपस्थित थे।मुख्य अथिति का स्वागत प्राचार्य ने साल ओढ़ाकर किया । कार्यक्रम का समापन बच्चों को अवार्ड देकर किया गया। मुख्य अतिथि ने बताया कि बच्चों में खेल भावना से उनमे एकाग्रता और एकजुटता कि भावना आती है। निदेशक कुणाल कश्यप ने बताया कि खेल भावना से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। प्राचार्य शादान आलम ने बच्चों के शारीरिक विकास व बच्चो के अंदर एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटी को और ज्यादा प्रोत्साहन देने की बात कही. जिससे बच्चो में इस खेल को लेकर भी और ज्यादा रूचि बढे.

 

 

 

 

Leave a Reply