रांची, झारखण्ड | दिसंबर | 10, 2018 :: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा दशम पातशाह श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 352 वां प्रकाश पर्व 20 जनवरी को मनाया जाएगा.
इस प्रकाश पर्व के उपलक्ष में 19 एवं 20 जनवरी को विशेष दीवान सजाया जाएगा. जिसमें सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई देवेंद्र सिंह जी निर्माण (अमृतसर वाले) विशेष रूप से शिरकत कर रांची की संगत को शबद कीर्तन से निहाल करेंगे.दोनों दीवानों की समाप्ति के पश्चात गुरु का अटूट लंगर चलाया जाएगा.
सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सत्संग सभा द्वारा 1 जनवरी से रोजाना सुबह 5:30 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी एवं इसका समापन 8 जनवरी को होगा तथा 9 जनवरी को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के इंदर मिढ़ा एवं रमेश पपनेजा के नेतृत्व में लगभग 300 श्रद्धालुओं का जत्था हटिया पटना एक्सप्रेस द्वारा पटना साहिब में 13 जनवरी को मनाए जाने वाले प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए रवाना होगा.यह जत्था 14 की रात को पटना साहिब से चलकर 15 जनवरी को ट्रेन द्वारा वापस राँची पहुंचेगा.