Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके राष्ट्रीय

जीवितेश सिंह यंग  एचीवर ऑफ़ इंडिया अवार्ड से सम्मानित

 

दिल्ली | दिसम्बर  | 27, 2021 :: यंगेस्ट वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ़ इंडिया, जीवितेश सिंह ने एक और अवार्ड अपने नाम किया ।

दिल्ली में पांच सितारा होटल ले-मेरिडियन में आज शाम को आर डी सी द्वारा आयोजित मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम के दौरान इंडिया के यंगेस्ट वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर, जीवितेश सिंह को उनकी पक्षियों, प्रकृति और वन्यजीव फोटोग्राफी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के सम्मान में यंग  एचीवर ऑफ़ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में भिन्न भिन्न क्षेत्रों से सम्बंधित व्यक्तियों को उनके क्षेत्र में उत्तम कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम में आर डी सी चेयरपर्सन श्रीमती साक्षी जैन ,श्री वरुण कत्याल, नूट्रिशनिस्ट एंड वैलनेस एक्सपर्ट,  श्री अभिषेक बच्चन, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, आल इंडिया अचीवर्स कांफ्रेंस, श्री ब्रिजेश गोयल, नेशनल प्रेजिडेंट, चैम्बर ऑफ़ ट्रेड एंड इंडस्ट्री एवं फाउंडर वूमेन कौंसिल एवं डॉ पारुल सिंह, सर्टिफाइड लाइफ कोच, ने वी आई पी गेस्ट के रूप में भाग लिया।

ज्ञात रहे जीवितेश सिंह इंडिया के यंगेस्ट वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर अवार्ड के अलावा बहुत से अन्य अवार्ड्स भी जीत चुके हैं जिनमे से मुख्या, पर्ल ऑफ़ नेशन अवार्ड, प्राइड ऑफ़ इंडिया अवार्ड, यंगेस्ट बर्ड फोटोग्राफर ऑफ़ वर्ल्ड , इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड इन वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी एवं अन्य कई अवार्ड्।  इसके अलावा नेशनल एवं इंटरनेशनल लेवल पर कई प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं एवं इनाम जीत चुके है।  मात्र ४ साल की उम्र से शुरू किये इस सफर में अब तक कई नेशनल एवं इंटरनेशनल ख़िताब अपने नाम किये जीवितेश सिंह एक सरल एवं शर्मीले स्वाभाव के हैं एवं उनकी उपेक्षा उनका कैमरा कमाल का बोलता है।

Leave a Reply