रांची, झारखण्ड । जनवरी | 13, 2018 :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन ) के अनुसार 15 को ही होनी चाहिए मकर संक्रांति
अनावश्यक संदिग्ध की स्थिति बनी हुई है
रात को सूर्य का संक्रमण हो रहा है, स्वभाविक है, अगले सुबह ही स्नानादि होगा,….
रात को तो, कोई भी स्नान-दान उससे सम्बंधित पूजनादि नहीं कर पायेगा, अगले सूर्योदय के उपरान्त ही होगा….
अतः15 को ही मनाना युक्तिसम्मत होगा……..!!