रांची, झारखण्ड । अगस्त | 21, 2017 :: जेसीआई इंडिया के द्वारा कराये जाने वाली ट्रेनिंग प्रोग्राम में सर्वोच्च माने जाने वाली नालंदा ट्रेनिंग में जेसीआई रांची के 4 सदस्य ग्रेजुएट हुए.
जेसीआई रांची से अध्यक्ष अभिनव मंत्री, उपाध्यक्ष राकेश जैन, सचिव निखिल मोदी, सह-सचिव सिद्धार्थ जैसवाल ने आगरा जाकर लीडरशिप की खास ट्रेनिंग ली.
होटल क्लार्क्स सिराज,आगरा में चली इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में देश-विदेश से कुल 95 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में प्रतिभागियों में खास लीडरशिप की ट्रेनिंग दी गयी.
जेसीआई इंडिया के मशहूर 4 ट्रेनर ने यह ट्रैनिग कराई. सभी ट्रेनर ने अलग-अलग अंदाज में लीडरशिप, फिटनेस, फ्यूचर प्लानिंग अन्य टोपिक में ट्रैन किया. इस दौरान प्रतिभागियों को अलग-अलग ग्रुप बनाकर कई गतिविधिया करई गयी जिसमे खास कर “ब्लाइंड मन लीडरशिप” टास्क प्रतिभागियों को बेहद खास लगा.
इन चार दिनों में मैनेजमेंट, मन पावर, लीडरशिप तथा कम्युनिकेशन स्किल पे खास ध्यान दिया गया.
एक सफल लीडर बनने के लिए योग तथा मैडिटेशन का महत्व भी बताय गया.
सिद्धार्थ जैसवाल की टीम को बेस्ट टीम का ख़िताब मिला एवम निखिल मोदी की टीम को बेस्ट सोशल & पप्रेजेंटेशन का अवार्ड मिला.
अंत में सभी प्रतिभागियों को ग्रेजुएशन हैट पहनाया गया.