Jharkhand : tusu parv started
Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड राष्ट्रीय

झारखण्ड :: टुसू पर्व शुरु

Jharkhand : tusu parv started

रांची, झारखण्ड । जनवरी | 13, 2018 :: टुसू पर्व झारखंड के आदिवासियों का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है। यह जाड़ों में फसल कटने के बाद पौष के महीने में मनाया जाता है। टूसू का शाब्दिक अर्थ कुँवारी है। यह अत्यंत ही रंगीन और जीवन से परिपूर्ण त्यौहार है। मकर संक्राति के अवसर पर मनाये जाने वाले इस त्यौहार के दिना पूरा आदिवासी समुदाय अपने नाच-गानों और मनसा देवी तथा अन्य पारंपरिक देवी देवताओं की पूजा से माहौल को आनंद और भक्ति से परिपूर्ण कर देते हैं।

Lensman : Hardeep Singh

Leave a Reply