Breaking News Latest News झारखण्ड

मधुकांत पाठक को मिली मानद डॉक्टरेट की उपाधि

रांची , झारखण्ड | जुलाई | 29, 2020 :: झारखण्ड ओलिंपिक संघ के महासचिव सह भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सह लॉनबॉल के पूर्व राष्ट्रीय कोच सह झारखण्ड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष श्री मधुकांत पाठक को कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका से डॉक्टर्स ऑफ लेटर्स की मानद उपाधि दी गयी है।
इस हेतु केलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी द्वारा बॉयोडाटा मंगा गया था जिसमें शारीरिक शिक्षा के साथ खेल की उपलब्धियों को प्राथमिकता दी गयी थी। श्री पाठक के खेल विकाश के छेत्र में किये गए अतुलनीय योगदान के मद्देनजर उन्हें यह उपाधि प्रदान की गई। श्री पाठक ने बताया कि मेल के माध्यम से यूनिवर्सिटी के द्वारा सूचना दी गई है कि कोविड वैश्विक महामारी के बाद दीक्षांत समारोह में यह डिग्री कैलिफोर्निया में दी जाएगी।

मधुकांत पाठक को उपाधि मिलने पर झारखंड सरकार में भू राजस्व निबंधन के सचिव श्री के के सोन, खेल सचिव श्रीमती पूजा सिंघल ,डॉ ललित भनोट,भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेंद्र ध्रुव बत्रा वरीय उपाध्यक्ष श्री आरके आनंद, खेल निदेशक श्री अनिल कुमार सिंह,सीसीएल के सीएमडी श्री गोपाल सिंह,भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के वरीय पदाधिकारी मुश्ताक अहमद, नामदेव,झारखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन के श्री अमिताभ चौधरी, झारखण्ड ओलिंपिक एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री शेखर बोस ,वरीय उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे,हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह महासचिव विजय शंकर सिंह कुश्ती संघ के सचिव रजनीश कुमार झारखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव सी0डी0 सिंह कोषाध्यक्ष आशीष झा,एसके पांडे ,आलोक मिश्रा, प्रभाकर वर्मा,योगेश प्रसाद,शशांक भूषण सिंह बास्केटबॉल से ओलंपियन हरभजन सिंह, क्याकेइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री एस एम हासमी, झारखण्ड साइकिलिंग संघ के सचिव शैलेन्द्र पाठक कोषाध्यक्ष ,रणवीर सिंह विनय विभाकर,रितेश झा
झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के शैलेंद्र दुबे, चंचल भट्टाचार्य, झारखण्ड जिम्नास्टिक एसोसिएशन के निशिकांत पाठक, झारखण्ड कबड्डी एसोसिएशन के राजीव रंजन मिश्र,बिपिन कुमार सिंह,झारखण्ड नेटबॉल के राजेंद्र प्रसाद,झारखण्ड स्क्वाश के वरुण कुमार,झारखण्ड ताइक्वांडो के प्रभात शर्मा, संजय शर्मा,झारखण्ड बैडमिंटन के प्रभाकर राव,झारखण्ड हैंडबाल के खुर्शीद,झारखण्ड फेंसिंग के अर्चित आनंद,झारखण्ड आइस हॉकी के सुरेश कुमार,झारखण्ड योग के संजय झा,झारखण्ड सेपकटकरा से उदय साहू, मनोज साहू,झारखण्ड फुटबॉल के गुलाम रब्बानी,झारखण्ड रोइंग से के के सिंह,झारखण्ड शूटिंग के उत्तम चंद,जिला ओलम्पिक संघ के देवाशीष झा,अशोक कुमार,संजय त्रिपाठी, अजय नायक, राकेश सिंह,चंद्रेश्वर दास, जी नारायण,विशाल शर्मा सहित अनिल जायसवाल(बॉक्सिंग),चंचल दत्ता गुप्ता(क्रिकेट) राजेश सिंह,मानस सिन्हा, प्रभात तिवारी,गंभीर कुमार,अरविंद सिंह ने अपनी शुभकामनाएं एवम हार्दिक बधाइयां दी है।
यह जानकारी झारखण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन के शिवेंद्र दुबे ने दी।

Leave a Reply