दिल्ली | जुलाई | 31, 2020 :: रक्षाबंधन का त्यौहार इस साल 3 अगस्त को मनाया जायगा। इस बार बहनों ने अपने भाईओं को कुछ ख़ास और क्रिएटिव तरह की राखी बांधने की सोची है। आज कल कस्टमाइज फोटो राखी बहुत चलन में है। छोटे बच्चे हो या बड़े सबको अलग अलग तरह की फोटो राखी पसंद आ रही है। फोटो राखी पिछले एक वर्ष से चल रही है पर अब इस साल मैगनेट फोटो राखी चल रही है। यानि रक्षाबंधन के त्यौहार के बाद इस राखी को फ्रिज मैगनेट की तरह इस्तमाल कर सकते हैं। और इसे बच्चों में काफी उत्साह देखा गया है। दिल्ली के शाहदरा इलाके में स्पेशल मूमेंट्स स्टूडियो के डायरेक्टर्स श्री अर्पित गुप्ता और श्रीमती सीमा गुप्ता का कहना है कि इस कोरोना काल में भी रक्षाबंधन को लेकर काफी लोगो में फोटो राखी को लेकर उत्साह देखा गया है। हमने काफी सारे कस्टमाइज आइटम अपने शॉप पे रखे है। पर सबसे ज़्यादा मैगनेट फोटो राखी बिक रही है जो अब हर कस्टमाइज दुकानों और फोटो स्टूडियो में उपलब्ध है।
Related Articles
जेसीआई रांची ने द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन :: रक्तदान करने वालों को प्राउड-डोनर का सर्टिफिकेट
धनबाद | फरवरी | 14, 2021 :: जेसीआई रांची ने रविवार 14 फ़रवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन जेसीआई रांची के कार्यालय में किया. शिविर में कुल 80 यूनिट रक्तदान संस्था के सदस्यों द्वारा किये गए.शिविर में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. संस्था ने रक्तदान करने वालों को प्राउड-डोनर […]
आईफा इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ आर्ट एंड डिज़ाइन रांची द्वारा क्रिसमस फीवर
राची, झारखण्ड | दिसम्बर | 12, 2022 :: आईफा इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ आर्ट एंड डिज़ाइन रांची मे क्रिसमस फीवर की शुरुआत हुई ।क्रिसमस के मौके पर छात्र-छात्राओं के बीच दो प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।पहला क्रिसमस पेंटिंग तथा ड्रेस लाइक सांता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा […]
पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण की ली शपथ
राची, झारखण्ड | अप्रैल | 22, 2024 :: पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में ‘इको क्लब’ मारवाड़ी महाविद्यालय रांची के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य डॉ मनोज कुमार के द्वारा सखुआ पौधा का रोपण किया गया। तत्पश्चात डॉ मनोज ने उपस्थित सदस्यों को पृथ्वी, जीवन के लिए […]