Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

“विजन फॉर विकसित भारत” का पोस्टर विमोचन

राची, झारखण्ड | मई | 28, 2024 ::

*भारतीय शिक्षण मंडल झारखंड प्रांत युवा आयाम के द्वारा “विजन फॉर विकसित भारत” का पोस्टर विमोचन झारखंड के यशस्वी पूर्व मुख्यमंत्री व उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति रघुवर दास के करकमलों से आज राँची स्थित आवास में किया गया । पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में मुख्यरूप से झारखंड प्रांत अध्यक्ष डॉ रणजीत मिश्रा, झारखण्ड प्रांत मंत्री डॉ सुबास साहु, प्रांत महिला प्रमुख डॉ सपना त्रिपाठी सह महिला प्रमुख डॉ प्रिया पांडे व युवा आयाम प्रमुख सुबोध कुमार, प्रांत कोश प्रमुख डॉ राहुल कुमार, विश्वविद्यालय इकाई प्रमुख डॉ पार्वती मुंडू , प्रांत विस्तारक निलेश कुमार की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि
भारतीय शिक्षण मंडल का मुख्य उद्देश्य शिक्षा में भारतीयता लाने के लिये कृतसंक्लित है, भारतीय शिक्षण मण्डल के कार्यों को सराहते हुए कहे कि मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को और गति देने के इस कड़ी में “विजन फॉर विकसित भारत” विषय को ध्यान में रखते हुए 11 विषयों में शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता प्रांत व देश स्तर में होने जा रहा है जिसमें देश भर के बीए, एमए ,पीएचडी शोधार्थियों व 40 वर्ष से कम आयु वर्ग के सभी विद्यार्थियों से अपील है ख़ास कर झारखण्ड व उड़ीसा के विद्यार्थियों से विशेष अपील है कि वे निःशुल्क पंजीयन कर के अपने बहुमूल्य विचार को लिख कर के प्रतियोगिता में अवश्य भाग लें और 15 से 17 नवम्बर 2024 को एसजीटी विश्वविद्यालय गुरुग्राम हरियाणा में देश भर के युवा शोधार्थियों का महाकुंभ होने जा रहा है। इस समारोह में भारतीय शिक्षण मंडल के सभी राष्ट्रीय अधिकारी व कई केंद्रीय मंत्री गणों की उपस्थिति रहेगी साथ ही इस समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परम् पूज्य सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत की गरिमामयी उपस्थिती होंगी।

 

Leave a Reply