Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

मारवाड़ी महिला महाविद्यालय में श्रम दान

राची, झारखण्ड  | अक्टूबर   02, 2024 ::

गांधी जयंती के शुभ अवसर पर मारवाड़ी महिला महाविद्यालय में गांधी जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर प्राचार्य डॉ मनोज कुमार तथा प्रॉफ इन चार्ज डॉ आर आर शर्मा के संग्रखण में कॉमर्स की प्रथम एवम दित्या शिफ्ट की छात्राओ द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर उपस्थित रही विद्यार्थियों द्वारा श्रम दान कर महाविद्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छ बनाया गया तथा शपथ लेते हुए वर्ष भर स्वच्छता अभियान में शम्यलित रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ आफताब जमील , प्रो कृष्णकांत , एनएसएस पीओ अनुभव चक्रवर्ती , प्रो अंकित शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे। इस अवसर को सफल बनाने में गरिमा, किरण, श्रुति, अनुपम, असलोनी, मांशी, पायल, सबिता, सिल्की आदि ने मत्यपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर मारवाड़ी महिला महाविद्यालय में NSS इकाइयों द्वारा भी सफाई किट के साथ स्वच्छता अभियान की सामग्री टॉप ग्लव्स तथा झाड़ू इत्यादि वितरित किए गए ।

Leave a Reply