Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान

राची, झारखण्ड  | अक्टूबर   02, 2024 ::

जेआरजी बैंक के लगभग 100 अधिकारी/कर्मचारियों ने बैंक के अध्यक्ष मदन मोहन बरियार के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा प्रायोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सुबह 7:00 बजे से बैंक के आधार वाक्य “एक कदम स्वच्छता की ओर” के अंतर्गत टैगोर हिल, रांची की सफाई के लिए स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य न केवल पर्यावरण को साफ करना, बल्कि स्वच्छता के महत्व को भी उजागर करना है। साथ ही, भारतीय रिजर्व बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, रांची द्वारा आयोजित स्वच्छ मुद्रा सप्ताह के अंतर्गत स्वच्छ नोटों का विनिमय, सिक्कों का प्रतिदिन वितरण और नोट एवं सिक्कों का विनिमय भी इस अभियान के जरिए आम जनों तक फैलाना है|

सफाई के दौरान, लोगों ने प्लास्टिक की बोतलें, रैपर, पोलीथिन बैग, कैन आदि इकट्ठा किए। लगभग दो घंटे तक चले इस अभियान में सामूहिक प्रयासों के माध्यम से क्षेत्र को स्वच्छ बनाया गया।

अभियान के अंतर्गत, अध्यक्ष मदन मोहन बरियार ने उपस्थित लोगों से अपील की कि हमें अपने आस-पास की स्वच्छता का ध्यान रखकर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए, ताकि हम एक सुंदर और स्वस्थ रांची का निर्माण कर सकें। ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत जेआरजी बैंक के सभी क्षेत्रीय कार्यालय और शाखाएं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं।
इस अभियान की सफलता के लिए जेआरजी बैंक के महाप्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक और सभी अधिकारी/कर्मचारी ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे यह अभियान सफल और प्रेरणादायक बन सका।

Leave a Reply