Breaking News Latest News कैंपस खेल झारखण्ड

धनबाद : बुशिकान कराटे डोजो का पांच दिवसीय समर कराटे कैंप प्रारम्भ

राची, झारखण्ड | मई | 29, 2023 :: इंटरनेशनल शोतोकान कराटे – डू क्योकाई की सम्बद्ध इकाई बुशिकान कराटे डोजो का पांच दिवसीय समर कराटे कैंप आज से दून पब्लिक स्कूल, धनबाद में प्रारम्भ हो गया.
मुख्य प्रशिक्षक रंजीत केशरी के देख रेख में संचालित इस कैंप में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 65 कराटे खिलाडी भाग ले रहे हैं.
कैंप के प्रथम दिन आज सभी प्रतिभागियों को कराटे की विभिन्न तकनीकों का व्यावहारिक अभ्यास कराया गया जिसमें कीहोन के साथ -साथ फ्लाइंग किक जैसी तकनीक की ट्रेनिंग विशेष रूप से दी गई.
सेमिनार के दौरान संघ के वरिष्ठ ब्लैक बेल्ट सूरज वर्मा, पवन बरनवाल, कपिल रवानी, जुली कुमारी, ममता पांडे, संदीप पासवान आदि भी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
सेमिनार के अंत में फ्लाइंग किक स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें पुरुष वर्ग में सौरव रवानी तथा महिला वर्ग में समृद्धि अव्वल घोषित हुई.
कैंप का प्रशिक्षण सत्र कल पुनः प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक प्रारम्भ होगा.

Leave a Reply