Breaking News Latest News झारखण्ड

लायंस क्लब ऑफ राँची प्रीमियम द्वारा बच्चों के बीच सामान वितरित

रांची , झारखण्ड | अक्टूबर | 01, 2019 :: लायंस क्लब ऑफ राँची प्रीमियम ने अपने वार्षिक कार्यक्रम ‘सेवा सप्ताह’ के तहत आज 1 अक्टूबर, मंगलवार को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरूनानक बाल मंदिर स्कूल के बच्चों के बीच स्कूल बैग, टिफिन बॉक्स एवं चिप्स का वितरण किया.
सुबह 10 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में लायंस क्लब ऑफ राँची प्रीमियम के सदस्यों ने के.जी के क्लासरूम में जाकर कक्षा के 40 नन्हे बच्चों को स्कूल बैग एवं अन्य सामान सौंपे तो बच्चों के चेहरे खुशी से चमक उठे.
सामान पाकर बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी.
संस्था ने अन्य सभी कक्षाओं के छात्रों के बीच भी चिप्स के पैकेट का वितरण किया.
कार्यक्रम में लायंस क्लब ऑफ राँची प्रीमियम के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सचिव राकेश गिरधर, कोषाध्यक्ष कंवलजीत मिढ़ा, हरविंदर सिंह बेदी, रवि अग्रवाल, गौतम मंदानी, जितेश मुंजाल, ज्योति मिढ़ा, सविता अग्रवाल, चेतना सिडाना और गुरूनानक बाल मंदिर स्कूल के अध्यक्ष नरेश पपनेजा, रमेश गिरधर, जितेंद्र मुंजाल, प्रधानाध्यापिका श्रीमती शिवानी मेहता, शिक्षिका रीना सिन्हा तथा दीप्ति कुमारी शामिल थे.

Leave a Reply