राची, झारखण्ड | नवम्बर | 03, 2024 ::
सिकोकई कराटे इंटरनेशनल झारखंड एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के संयुक्त तत्वाधान में संत जोसेफ क्लब की मेजबानी में आयोजित 11वीं इमा कप सिकोकई झारखंड ओपन कराटे चैंपियनशिप के दूसरे दिन राँची के खिलाड़ियों ने अपना उम्दा प्रदर्शन कर अपने पहले स्थान को बरकरार रखा 32 स्वर्ण 18 रजत और 29 कांस्य पदक के साथ ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।वहीं चाईबासा की टीम दूसरे स्थान पर और लोहरदगा की टीम तीसरे स्थान पर रही, जबकि खुटी की टीम को चौथे स्थान मिला।
चैंपियन टाइटल का खिताब महिला वर्ग में रांची की मारिया लवलीन खेस को और पुरुष वर्ग में रांची के ही अभिजीत बनर्जी को मिला।
अनुशासित टीम का खिताब रांची के बिशप स्कूल को मिला
विजेता सभी खिलाड़ियों को समापन समारोह के मुख्य अतिथि डिवाइन स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के निदेशक डॉ डियोनिस खेस ईस्ट इंडिया कराटे एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सह इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा कियोशी संजय प्रसाद ने पदक पहनाकर सम्मानित किया l
शिहान सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन की मेजबानी राँची में मिलना बहुत बड़ी बात है। इससे राज्य के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा साथ ही इन्होंने यहा भी कहा कि इस प्रतियोगिता के सफल खिलाड़ी आगामी 19 नवंबर से दिल्ली में आयोजित फेडरेशन कप ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल किस्पोट्टा मोहिनी रितिका टोप्पो अनुरंजना मनीषा टप्पो राकेश तिर्की पीटर कच्छप कुंदन उराव विजय कुमार रोहित राज स्वस्तिका तरफ़दार दीपा बिनीता लिंडा उमा शंकर महतो ऐनी कोंगारी सुदेश महतो आयुष सांगा सुभम कुमार खालिद हुसैन आरती टोप्पो रितिका तिग्गा दीपशिखा तिग्गा प्रतिभा तिग्गा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
दूसरे दिन पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में
स्वर्ण पदक बालिका
महिमा जोसेफ तिर्की इआन नवीश बाड़ा अभय कुमार आरोही भूमि कच्छप आशीन ज़्यूरियल मिंज़
ऐलिसन रूपाल खाखा सुनिधि एंजेल एक्का बृष्टि मोनिका केरकेट्टा प्राशि कुमारी मारिया लवलीन खेस अनम हृति हैंब्रोम मनश्वी कुमारी शैरोन स्तुति खलखो रोशनी ओराओं साक्षी ओझा पृषा निशा तम्शॉय चंदा कुमारी
स्वर्ण पदक बालक
अभी राज, रूप मल्लिक, अदित राज, एरॉन शीतल, खलखो, निशव अग्रवाल, साहिल कुमार महतो, मोहन ताना भगत, अदनान अंसारी, ध्रुव गुप्ता, आशीष तिरु
रजत पदक बालिका
पूनम सोनी, अक्षिता कुमारी, सुकृति सिंह,ध्रिमा कुमारी पोद्दार, आन्या ट्विंकल कुजूर, देवांशी लावण्या तिवारी, दीपाली सिंह, आदरिका बनर्जी, ओमन तोपनो, अंजलि कुमारी,
सिमरन, हेमरोम, पृषा सिंह, कैथरिन लूसिया खेस, अंजलि कुमारी, नैन्सी कुमारी
रजत पदक बालक
अनुराग कुमार बाराइक, आश्विक सिंह, देवांश, राजवंश, मार्टिन जोशेफ, दर्शित कुमार, मेहूल मनीष, रेयांश झा, अब्दुल्ला अंसारी, सुभम, ताना भगत,
आरव मुंडा, अद्यांश प्रधान, एरिक अनमोल टुडू
कांस्य पदक बालिका
सिम्रह सोहेल, सुमन कुमारी, अंचल कुमारी, शैलजा, सारा खलखो, सानवी कुमारी, पारी कुमारी, अमृता कुमारी,
एरोन क्रिस्टी मिंज़, पालक रुण्डा, हेज़ल देबरह मिंज़, श्रेयांशी मुंडा, महिका कुमारी, आयुषि कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, तन्वी कुमारी, अक्षता सुशील कुमार,
अश्विनी खलखो, कुमारी मीनाक्षी, वर्षा शर्मा, मिस्टी कुमारी
कांस्य पदक बालक
प्रिंस राज, व्योहोम कुमार सिंह, एमडी हुजैफ़ा अनवर, अनुपम डंगरियांश, प्रकाश नवीन, प्रीतेश तिर्केनिखिल टप्पो, अंश एंथोनी मुंडरी, अभिनव, सुजय मिंज़, आर्यन कुमार, आरव ओराओं, अनमोल कुमार, अभिजीत बनर्जी, पीयूष, ओराओं सिद्धार्थ, ओराओं मयंक कुमार दास, रिधान प्रज्वल कुमार सिंह, आयुष कुमार आदि शामिल है