Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

पुरे राष्ट्र में झारखण्ड प्रान्त शानदार कार्य कर रहा है : सुरेन्द्र भट्टर

राची, झारखण्ड | जुलाई | 26, 2023 :: रांची साउथ एवं रांची साउथ जाग्रति के संयुक्त तत्वाधान में मंडल के युवा साथियों के साथ शीर्ष पदाधिकारियों की बैठक रांची के होटल ग्रीन एकर में आयोजित की गयी ।

शाखा अध्यक्ष युवा संजय अग्रवाल ने बताया की झारखंड की धरती पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र भट्टर का बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष पहली बार आगमन हुआ
दो दिवसीय दौरे के क्रम में आज रांची में एक बैठक का आयोजन हुआ .
इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ – साथ झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के
प्रांतीय अध्यक्ष युवा अरुण गुप्ता,
प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती विनीता सिंघानिया,
प्रांतीय उपाध्यक्ष मुखालय युवा विशाल पाडिया,
पूर्वे प्रांतीय अध्यक्ष गोविन्द मेवाड़,
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य युवा नेहा पटवारी,
युवा वरुण जालान,
प्रांतीय कार्यकरिणी सदस्य युवा मीना टाई वाला,
युवा विकास अग्रवाल,
युवा पिंकेश खंडेलवाल
समेत मंडल के कई शाखाओ के युवा साथी उपस्तिथ रहे. हाल ही मंडल मे एक नयी शाखा हजारीबाग शाखा का गठन हुआ इसके सदस्य भी इस बैठक में शामिल हुए, राष्ट्रीय अध्यक्ष एव्वं प्रांतीय उपाध्यक्ष द्वारा इन्हें शाखा मान्यता पत्र प्रदान किया गया

स्वागत उद्र्गर रांची शाखा अध्यक्ष द्वारा, प्रांतीय उपध्याश विनीता सिंघानिया द्वारा दिया गया एवं आयोजक शाखा द्वारा उपस्तिथ सभी सम्माम्नित सदस्यों का स्वागत एवं सम्मान किया गया

राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा सुरेन्द्र भट्टर ने अपने वक्तव्य में बताया की पुरे राष्ट्र में झारखण्ड प्रान्त शानदार कार्य कर रहा है,
नयी सोच एवं उत्साह के साथ प्रान्त के सभी शाखाये सक्रिय है,
उन्होंने राष्ट्र द्वारा निर्मिंत होनेवाले
युवा भवन,
साईंक्लोथोंन,
संगठन को मजबूत बनाने सम्बंधित बाते एवं
आनेवाले राष्ट्रीय सहयोग पत्र
पर अपने बहुमूल्य विचार रखे.

प्रांतीय अध्यक्ष युवा अरुण गुप्ता ने बताया की विगत लगभग 4 महीने में झारखण्ड ने कई नए आगाज किया है,
राष्ट्र द्वारा दिए गए सभी लक्ष्यों को झारखण्ड प्रान्त ने शानदार तरीके से पूरा किया है
साथ ही उन्होंने संगठन, अपनी सभ्यता, संस्कृति, आपसी समन्वय, सदस्यों को मंच में जोड़ने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के बारे में विस्तृत जानकारी युवा साथियों से साझा की

इस बैठक में एक शानदार बात यह भी रही की मंडल के उपाध्यक्ष युवा विक्रम शर्मा के नेतृत्व में करीब 5 शाखाओ के 20 से अधिक युवा साथियों ने भी अपनी भागीदारी निभाई एवं खुले मन से अपनी बातो को सभा में रखा एवं चर्चा की

इस बैठक में मुख्य रूप से राँची शाखा , रांची समर्पण , रांची साउथ, रांची साउथ जाग्रति, रामगढ़ शाखा, रामगढ़ चेतना , खूँटी लोहारदगा , डाल्टनगंज, गुमला , चंदूलाल सिमडेगा चंदवा , चत्रा , शाखा के युवा साथियों ने अपनी भागीदारी निभाई

कार्यकम का सफल संचालन युवा संजय सुल्तानिया ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन मधु अग्रवाल ने दिया ।

Leave a Reply