Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड राष्ट्रीय लाइफस्टाइल

बिहार योग विद्यालय मुंगेर के स्वामी गोरखनाथ सरस्वती के सानिध्य में 5 जून से होगा छह दिवसीय योग ध्यान कार्यक्रम

राची, झारखण्ड | मई | 30, 2023 ::

योग की जब बात आती है तो दुनियाँ में सबसे ज्यादा योग को लोकप्रिय बनाने वाली संस्था बिहार योग विद्यालय नाम आता है।
जिसे दुनियाँ का प्रथम योग विश्वविद्यालय होने का गौरव प्राप्त है।
यहाँ से सम्पूर्ण विश्व में योग एक विज्ञान के रूप में पहुँचा जो मनुष्य के जीवन स्तर को सँवारने में, रोगमुक्ति में, और मानसिक विकास तथा आध्यात्मिक प्रगति में सहायक सिद्ध हुआ।

उसी बिहार योग विद्यालय से स्वामी सत्यानन्द सरस्वती के वरिस्ठ शिष्य स्वामी गोरखनाथ सरस्वती 05 से 10 जून तक, छह दिनों के प्रवास पर राँची आ रहे हैं।
राजधानी में उनका योग-ध्यान कार्यक्रम कई महत्वपूर्ण संस्थानों में आयोजित होगा।
अरविन्दो आश्रम, सत्यानन्द योग मिशन केन्द्र , बीएसएनएल मुख्य कार्यालय,और भी अन्य जगहों पर योग, ध्यान और सत्संग का आयोजन होगा।

इस कार्यक्रम के वृहत आयोजन को लेकर बीएसएनएल मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में एक योग-संगोष्ठी कार्यशाला को आयोजित किया गया जिसमें मुख्य महाप्रबंधक उमेश प्रसाद साह समेत कई महत्वपूर्ण अधिकारी भाग लिए।
स्वामी मुक्तरथ के निर्देशन में बीएसएनएल कर्मियों ने अपने सिटिंग लाइफ़ के दुष्परिणाम से बचने हेतू योग के गुर सीखे और ध्यान किये।

Leave a Reply