Breaking News Latest News झारखण्ड राजनीति

दीपावली से पूर्व विधान सभा का विशेष सत्र बुलाकर 1932 वाली स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति सदन मे पास कराए सरकार

 

राची, झारखण्ड  | अक्टूबर  | 14, 2022 ::

दीपावली से पूर्व विधान सभा का विशेष सत्र बुलाकर 1932 वाली स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति सदन मे पास कराए हेमंत सोरेन सरकार l
उपरोक्त बाते आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईमेल पत्र भेजकर झारखंड बचाओ मोर्चा के केंद्रीय संयोजक सह आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने कही l इन्होंने यह भी कहा कि 14 सितंबर को मंत्रिमंडल की बैठक में 1932 खतियान का प्रस्ताव पास किया गया था l आज एक माह हो चुके है मगर विधान सभा का विशेष सत्र नही बुलाया गया और ना ही इसको विधान सभा मे पास कराया गया जो शोचनीय प्रश्न है l
श्री नायक ने आगे कहा कि झारखंड बचाओ मोर्चा और आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच का साफ मानना है कि जब तक स्थानीय नीति का स्पष्ट रूप से निर्धारण नहीं किया जाता है और लागू किया नहीं जाता है तब तक कोई भी नियुक्ति किया जाना झारखंड के बेरोजगारों से छल किया जाना माना जाएगा तथा इसे शोषण की संज्ञा दिया जाएगा ,इसलिए सरकार पहले युद्ध स्तर पर इस स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति को लागू कराए तब ही अगर नियुक्ति की जाएगी तो अच्छा रहेगा और झारखंड के बेरोजगारों के साथ न्याय माना जाएगा l इन्होंने यह भी कहा कि ऐसा न हो कि यह स्थानीय नीति चुनावी शिगूफा भर ही बन कर रह न जाए इसलिए सरकार इस विषय पर गम्भीर हो और कैसे यह कानून बने उसपर फोकस करे नहीं तो झारखंड की जनता देख रहीं है और समझ भी रही है l
श्री नायक ने आगे कहा कि यह जो स्थानीय नीति का कानून है बहुत ही लंबे लड़ाई वाली है क्योंकि विधान सभा से पारित होगा फिर लोकसभा एवं राज्यसभा मे पारित होगा उसके बाद राष्ट्रपति के पास जाएगा हस्ताक्षर होगा तब यह कानून लागू होगा ऐसा ना हो कि न नौ मन तेल होगा और न राधा
नाचेंगी वाली कहावत न हो जाए ,इसलिए राज्य मे झामुमो कॉंग्रेस, आरजेडी नेता और केंद्र मे भाजपा नेता लोग झारखंडी भावना के साथ खिलवाड़ किया तो आने वाले विधान सभा और लोकसभा के चुनावों मे सभी दलों को इसका परिणाम भुगतने होंगे क्योंकि यह झारखंडी समाज के आस्था और अस्तित्व की लड़ाई है इसके साथ खिलवाड़ करने का मतलब आग से खेलने के समान होगा l

Leave a Reply