Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

नागरमल मोदी सेवा सदन में फ्री मेगा ऑर्थो कैम्प सम्पन्न

 

 

राची, झारखण्ड  | नवम्बर  | 20, 2022 ::  नागरमल मोदी सेवा सदन में आज दिनांक 20 नवम्बर 2022 दिन रविवार को फ्री मेगा ऑर्थो कैम्प  प्रातः 10:30 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ ।

कैम्प में हड्डी रोग से संबंधित झारखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों से मरीजों ने आकर सदन के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आनन्द बर्मा, डॉ. जय पलक, डॉ. रोहित कुमार रुंगटा तथा डॉ. निशान्त कुमार (स्पाइन सर्जन) से निःशुल्क परामर्श लिया ।

कैम्प में आये मरीजों का BMD Test, Uric Acid Test, Height, Weight, SPO2, Pulse एवं फिजियोथेरेपी सेवा निःशुल्क दी गई ।

शिविर का शुभारम्भ डाक्टरों एवं प्रबंधन द्वारा दीप प्रज्वल्लन संयुक्त रूप से किया गया, इस मौके पर सदन के मानद सचिव आशीष मोदी ने घोषणा की, की आज इस कैम्प में रोगियों को किसी तरह की ऑपरेशन या सर्जरी होने पर 20% की विशेष छूट दी जायेगी, वरीय उपाध्यक्ष रेखा जैन ने शिविर से सम्बंधित स्वरचित गान गाकर डाक्टरों सहित सभी को प्रेरित किया

पैथोलोजिकल जांच एवं एक्स-रे जांच में मरीजों को 20% की छूट दी गई, जिसका लाभ लोगों ने उठाया, अल्केम बर्गेन, जाइडस सीनोविया और एलेम्बिक द्वारा BMD टेस्ट एवं मेयेर द्वारा यूरिक एसिड टेस्ट करवाया गया

निःशुल्क मेगा ऑर्थो कैम्प का लाभ लगभग 171 मरीजों ने उठाया ।

कैम्प में सदन के अध्यक्ष अरूण छावछरिया, मानद सचिव आशीष मोदी, उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा जैन, सहायक सचिव वेद प्रकाश बागला एवं पवन शर्मा, निवर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र सरावगी, सदस्य पवन कनोई, सेवा विस्तार समिति के चेयरमेन आलोक तुलस्यान एवं उनके सहयोगी वरूण जालान उपस्थित थे। इसके अलावा सदन के चीफ मेडिकल एडमिनिस्ट्रर डॉ. विजय शंकर दास, डिप्टी एचए नीतू शर्मा एवं सदन के अन्य पारा मेडिकल स्टाफ ने कैम्प में उपस्थित रहकर इस कैम्प को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Leave a Reply