Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

गणतंत्र दिवस के मौके पर बहावलपुरी पंजाबी समाज के दो वयोवृद्ध नागरिक सम्मानित

रांची, झारखण्ड | जनवरी | 27, 2019 :: बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर समाज के दो वयोवृद्ध नागरिकों को सम्मानित किया गया.

गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत सुबह 9:00 बजे गुरुद्वारा मंदिर चौक पर हुई जहां समाज के मुखी जयराम दास मिढ़ा एवं राधेश्याम किंगर ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया.समाज के मुख्य संरक्षक डॉ सतीश मिढ़ा ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया एवं अध्यक्ष वेद प्रकाश मिढ़ा एवं सचिव विजय किंगर ने उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.समारोह के मुख्य अतिथि हरिचंद मुंजाल एवं विशिष्ट अतिथि माधो दास काठपाल को समाज के किशोरी पपनेजा एवं गीता कटारिया ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा साथ ही सभी आमंत्रित अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया.

 

इस मौके पर बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत भी प्रस्तुत किया गया तथा महिला समिति की मनजीत कौर ने शुभकामना संदेश पढ़ा. कार्यक्रम की समाप्ति सुबह 10:00 बजे हुई.कार्यक्रम का संचालन नरेश पपनेजा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन ललित किंगर ने किया.

आज के समारोह में ओम प्रकाश बरेजा,अर्जुन दास मिढ़ा,मोहनलाल अरोड़ा,कंवलजीत मिढ़ा,नीरज गखड़, रमेश गिरधर,चरणजीत मुंजाल,जितेंद्र मुंजाल,महेश कुक्कड़,अश्विनी सुखीजा,प्रमोद चुचरा,अमरजीत बेदी,आशीष दुआ,कामराज खत्री,सोनू पपनेजा,गुलशन अरोड़ा,विमला किंगर,नीता मिढ़ा,किरण गेरा,रवि सोनी,शीतल मुंजाल,ज्योति अरोड़ा,पूर्व पार्षद श्रीमती सुनीता देवी समेत अन्य शामिल हुए.

Leave a Reply