Breaking News Latest News झारखण्ड

जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन की नई समिति का पदस्थापना एवं शपथ ग्रहण समारोह 

राची, झारखण्ड  | मार्च |  09, 2025 ::

जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) के द्वारा वर्ष 2024-26 के लिए नई समिति की पदस्थापना एवं शपथ दिलाई गई। यह कार्यक्रम रांची के स्वर्ण भूमि बैंक्विट में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में जीतो के उपाध्यक्ष कमलेश सोजतिया, श्रीमती कल्पना बैद, विनोद दुग्गड, पंकज मालू एवं श्रीमती सुनीता मेहता विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान जीतो मुख्य से विशाल जैन को अध्यक्ष, सर्वेश जैन को मुख्य सचिव एवं अर्पित जैन को कोषाध्यक्ष, महिला शाखा से श्रीमती सरोज पांडया को अध्यक्षा, श्रीमती एकता बड़जात्या को मुख्य सचिव एवं श्रीमती स्नेहा सेठी व श्रीमती आशिका अजमेरा को कोषाअध्यक्ष, युवा शाखा से नितेश जैन को अध्यक्ष श्रेय जैन को मुख्य सचिव एवं अंकित लोहाडिया को कोषाध्यक्ष की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम के दौरान जीतो के आगामी विश्व महानवकर दिवस की आयोजन से संबंधित जानकारी दी गई एवं विधिवत इसके पोस्टर का विमोचन किया गया। जीतो आगामी 9 अप्रैल को विश्व भर में नवकार दिवस मना रहा है।

कार्यक्रम के दौरान रांची के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित रहे जैसे फेडरेशन आफ झारखंड चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज, दिगंबर जैन पंचायत, भगवान महावीर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, जेसीआई श्वेतांबर समाज, मारवाड़ी युवा मंच, बी ऐन आई, इत्यादिआए ।

कार्यक्रम के दूसरे भाग में कोलकाता से आए विनोद दुग्गड ने अपने जीवन के विभिन्न आयाम पर चर्चा की।

 

 

 

Leave a Reply