Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

सबशीला कोचिंग में फेयरवेल सह फ्रेशर पार्टी 

राची, झारखण्ड  | मार्च |  09, 2025 ::

सबशीला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पिस्का नगडी में एक्चुअल पिक्सल ( सॉफ्टवेर कंपनी ), रांची actualpixel.in और G.W.O के सहयोग से निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा का उद्घाटन मुख्य अथिति एडवोकेट राजन वर्मा के द्वारा फीता काटकर किया गया l हैदराबाद से अक्षय कुमार ने सभी बच्चों को मोटिवेशनल स्पीच दी। इंस्टीट्यूट में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के बीच फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया l

बच्चों को बैच, मेडल, गिफ्ट दे कर और अबीर लगाकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम का संचालन सबशीला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेशक ई आर रंजीत प्रसाद ने किया और मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट राजन वर्मा, डिजिटल रूप में एक्चुअल पिक्सल के फाउंडर व सी इ ओ अक्षय कुमार,एक्चुअल पिक्सल के डायरेक्टर सुमित कुमार , मैक्स इंफोटेक के डायरेक्ट सोनू , मोहन, सपना सिंह और बालकृष्णा उपस्थित हुए ।

 

 

 

Leave a Reply