राची, झारखण्ड | मई | 21, 2024 ::
रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्कूल ऑफ योग में ( B.sc in yogic science) सत्र (2024-27) बीएससी इन योग साइंस 3 वर्षीय कोर्स हेतु नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुका है। इच्छुक विद्यार्थी विभाग के वेबसाइट www.schoolofyogaru.in में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वर्तमान में यहां पर एमएससी इन योग साइंस ( M.sc in yogic science ) कोर्स ,पीजी डिप्लोमा इन योगिक साइंस ( Diploma in yogic science)1 वर्षीय कोर्स तथा (B.sc in yogic science) बीएससी इन योगिक साइंस 3 वर्षीय कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। B.sc के अलावा अन्य सभी कोर्सों में नामांकन प्रक्रिया जल्द ही आरंभ होने वाली है। यहां से अध्यापन के पश्चात विद्यार्थी देश के कई शैक्षणिक स्वास्थ्य और खेल विभागों में कार्यरत है तथा विदेशों के कई प्रतिष्ठित संस्थानों में अपना योगदान दे रहे है। लगभग 25-30 विद्यार्थी नेट, जेआरएफ परीक्षा में उत्तीर्ण हो चुके हैं । इसके अलावा खेल के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर विभाग का परचम लहराते आ रहे है। ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्प डेस्क में सुबह 8 बजे से 1 बजे तक संपर्क कर सकते है।