Breaking News Latest News खेल झारखण्ड लाइफस्टाइल

भारतीय क्रिकेटर हुए करीम के लजीज व्यंजनों के दीवाने

रांची,  झारखण्ड  | जनवरी | 30, 2023 ::  भारतीय क्रिकेटरों के बीच राजधानी रांची का करीम रेस्टोरेंट सिर चढ़कर बोल रहा है। यही कारण है कि जबसे करीम रेस्टोरेंट का उद्घाटन मेन रोड स्थित सैनिक बाजार में हुआ है, तब से जब भो भारतीय क्रिकेटर रांची आ रहे हैं, करीम रेस्टोरेंट के लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने से नहीं चूक रहे हैं । पिछले दिनों भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, संजय मांजरेकर, अजीत अगरकर, कमेंटेटर डैनी मॉरिसन सहित अन्य खिलाड़ियों की पसंद पर करीम की ओर से रात्रि भोज का आयोजन किया गया । इसमें गावस्कर, मांजरेकर, शास्त्री, अगरकर सहित भारतीय टीम के क्रिकेटर मुख्य रूप से शामिल हैं, जिन्होंने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया। इनके पसंदीदा व्यंजनों चिकन बर्रा, चिकन बिरयानी और मटन बिरयानी सहित दुबई का प्रसिद्ध डिश फाहम चिकन शामिल हैं । जेसीए क्लब के सदस्य अर्से आलम पप्पू ने रात्रि भोज की व्यवस्था की थी। क्रिकेटरों ने रात्रि भोज की व्यवस्था से खुश होकर प्रबंधक के प्रति आभार व्यक्त किया। करीम के संचालक मोहम्मद जमाल स्वयं खिलाड़ियों को भोजन परोस रहे थे। अरसे आलम पप्पू ने कहा कि राजधानी का करीम रेस्टोरेंट भारतीय क्रिकेटरों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है जब भी वे यहां आ रहे हैं करीम रेस्टोरेंट के व्यंजनों का लुत्फ उठाने से नहीं चूक रहे हैं । यही कारण है कि इसकी पसंद के अनुसार ही रात्रि भोज का आयोजन किया गया था। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान भारतीय क्रिकेटरों ने करीम रेस्टोरेंट में उपस्थित होकर लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया था।

Leave a Reply