Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन-4 :: दूसरा दिन

रांची, झारखण्ड | जून | 07, 2019 :: बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन-4 के दूसरे दिन आज 4 मैच खेले गए.
टूर्नामेंट के दूसरे दिन आज रात 8:00 बजे से पहला मैच मैं भी चौकीदार और उड़ता पंजाब टीमों के बीच खेला गया जिसमें मैं भी चौकीदार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 7 ओवरों में 72 रन बनाए जवाब में उड़ता पंजाब की टीम 39 रनों पर ऑल आउट होकर मैच हार गई.अंकित मिढ़ा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.दूसरा मैच रांची सनराइजर्स और गेम चेंजर्स के बीच खेला गया जिसमें रांची सनराइजर्स की टीम ने 52 रन बनाए और अंतिम गेंद तक चले रोमांचक मैच में गेम चेंजर्स की टीम को 46 रनों पर रोक दिया.आदित्य अरोड़ा 29 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने.फतेह वारियर्स और लाला टाइटन्स के बीच खेले गए मैच में लाला टाइटन्स की टीम ने फतेह वारियर्स की टीम को मात्र 27 रनों पर ढेर कर आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और मैच चार विकेट से जीत लिया.लाला टाइटन्स के शैनी ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 2 ओवरों में मात्र 3 रन देकर दो विकेट हासिल किए.मिलन गिरधर को मैन ऑफ द मैच चुना गया.आज खेले गए अंतिम मैच में जायंट वारियर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 52 रन बनाए और लक्ष्य का पीछा करने उतरी बादशाह बॉयज की टीम 41 रन पर ऑल आउट हो गई और 11 रनों से मैच हार गई. जायंट वारियर्स के मोहित थरेजा मैन ऑफ द मैच बने.कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित दयाल बाग में देर रात तक चले मैचों में बच्चे और महिलाओं समेत बड़ी तादाद में दर्शक मौजूद थे.टूर्नामेंट के स्पॉन्सर अनमोल बिस्किट की तरफ से दर्शकों से रोजाना एक सवाल पूछा जा रहा रहा है और सही जवाब देने वाले को कंपनी की ओर से एक गिफ्ट हैम्पर दिया जा रहा है.कमेंटेटर नरेश पपनेजा बीच बीच मे दर्शकों को क्रिकेट से जुड़ी रोचक घटना सुनाकर टूर्नामेंट को रोचक बनाये हुए हैं. संस्था द्वारा
दर्शकों के लिए खानपान के स्टॉल भी लगाए गए हैं.

Leave a Reply