Breaking News Latest News खेल झारखण्ड राष्ट्रीय

भारत बांग्लादेश दिव्यांगजन टी-20 क्रिकेट सीरीज राॅयल एस एस ट्राॅफी का अनावरण

राची, झारखण्ड  | सितंबर  | 22, 2022 ;;
भारत और बांग्लादेश के दिव्यांगजनों का तीन मैचों का टी-20 क्रिकेट सीरीज 27 से 29 सितंबर तक मेकाॅन स्टेडियम रांची में खेला जाना है। विदित हो कि कल राज्यपाल महोदय ने भारतीय दिव्यांगजन टीम में चयनित 6 खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हौसला अफजाई किया और टीम को शुभकामनाएं दी। आज द्विपक्षीय सीरीज के ट्राॅफी का अनावरण होटल द केन में श्री डाॅक्टर प्रणव कुमार बब्बू, अंतू तिर्की, पूनम आनंद, कृष्ण मोहन सिंह, पंकज सोनी, अजय बैठा, भरत काशी, मुकेश कंचन, राहुल मेहता, श्रेया तिवारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सरिता सिन्हा डाॅ पूजा सिन्हा, पिया वर्मन, वसीम आलम, वागीश त्रिपाठी, विजय महतो, विशाल नायक बृजेश श्रीवास्तव उपस्थित थे।

डीसीसीबीआई के अध्यक्ष मुकेश कंचन ने बताया कि मैच के आयोजन में अब तक झारखंड सरकार,सी.सी.एल, सी.आर.सी, सी.एम.पी.डी.आई, एन.टी.पी.सी ,मेकाॅन, सार्थक मिशन ब्लू फाउंडेशन, मिलीयन ड्रीम्स, सैमफोर्ड, वॉम्स इवेंट्स, सार्थक, दीपशिखा द्वारा अनुमति मिल चुकी है। उन्होंने काॅर्पोरेट और लोगों से अपील की है कि सीरीज के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान करें।

रेडियो पार्टनर के रूप में बिग एफएम, मेडिकल पार्टनर Samford, फैशन पार्टनर sabhekar, भूषण डेंटल क्लीनिक हमारे साथ जुड़े हैं
इस अवसर पर आयोजन समिति की भी घोषणा की गई जिसमें झारखंड डिसएबल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता को समन्वयक श्री प्रवीण कुमार बब्बू, अंतू तिर्की संरक्षक और सरिता सिन्हा को उपअध्यक्ष बनाया गया एवं मीडिया प्रभारी पिया बर्मण और डाॅ पूजा सिन्हा को बनाया गया है एवं अन्य प्रभारी निम्नलिखित है

बृजेश श्रीवास्तव
छाया कुमारी
उद्घाटन वसीम आलम
मीडिया
सोशल मीडिया
फोटो एवं वीडियो आकिब

 

;सरिता सिन्हाद्ध
सचिव
झारखण्ड डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन

Leave a Reply