Breaking News Latest News झारखण्ड

राँची :: श्री गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व को लेकर आम सभा

राँची, झारखण्ड | अक्टूबर | 19, 2018 :: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा श्री गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व को लेकर आज शुक्रवार,19 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे आम सभा बुलाई गई.

श्री गुरुनानक सत्संग सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी की अध्यक्षता में हुई वार्षिक आम सभा में आगामी 21 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 549वां प्रकाश पर्व पूरे जोश खरोश एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया.सभा द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार इस उपलक्ष्य में 21 नवंबर को गुरुद्वारा मैदान, कृष्णा नगर कॉलोनी में भव्य दीवान सजाया जाएगा जिसमे सिख पंथ की महान शख्शियत भाई गुरचरण सिंह जी रसिया विशेष रूप से शिरकत करेंगे. दीवान की समाप्ति के बाद दोपहर 2.15 बजे भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए पी.पी.कंपाउंड स्थित गुरुनानक स्कूल परिसर पहुंच कर विसर्जित होगी. इसके साथ ही 22 नवंबर को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक रात 8 बजे से 11 बजे तक एवं 23 नवंबर को रात 8 बजे से 1 बजे तक विशेष दीवान सजाए जाऐंगे.सभी दीवानों की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर चलाया जाएगा.आम सभा में उपस्थित सत्संग सभा के सभी सदस्यों के बीच प्रकाश पर्व से संबंधित जिम्मेवारियां बांटी गई.
सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी ने सभी श्रद्धालुओं से प्रकाश पर्व की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया एवं सभी दीवानों में हाजिरी भरने की अपील की.सभा का संचालन सचिव मनीष मिढ़ा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन चरणजीत मुंजाल ने किया.

आज की आम सभा में जयराम दास मिढ़ा, सुंदरदास मिढ़ा, अर्जुन दास मिढ़ा, रामकृष्ण मिढ़ा, अशोक गेरा, नरेश पपनेजा, प्रेम मिढ़ा, प्रेम सुखीजा, मोहनलाल अरोड़ा, आशु मिढ़ा, गुलशन मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, महेंद्र अरोड़ा, अजय धमीजा, हरजीत बेदी, रमेश तेहरी, वेद प्रकाश मिढ़ा, रमेश गिरधर, जीवन मिढ़ा, इंदर मिढ़ा, रमेश पपनेजा, दीवान चंद मिढ़ा, भगवान दास मुंजाल, राजेंद्र मक्कड़, अशोक मुंजाल, सुरजीत मुंजाल, मनीष गिरधर, ज्ञान मादनपोत्रा, कुलवंत सिंह चुचरा, जुगल किशोर मिढ़ा, प्रताप तलेजा, पंकज मिढ़ा, रौनक ग्रोवर, जितेंद्र मुंजाल, कवलजीत मिढ़ा, भूषण मिढ़ा समेत अन्य उपस्थित थे.

Leave a Reply