राँची, झारखण्ड । जुलाई | 07, 2018 :: रांची जिला योग संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय रांची जिला योग चैम्पियनशिप शनिवार से सरला बिरला पब्लिक स्कूल महिलौंग सभागार में शुरू हुयी। प्रतियोगिता का उद्घाटन सरला बिरला स्कूल की प्राचार्या परमजीत कौर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। संघ के अध्यक्ष संजय कुमार झा ने आगुन्तोकों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव पंकज प्रसाद व अमरेन्द्र कुमार विकल ने की। प्रतियोगिता में तीन सौ से ऊपर प्रतिभागियों भाग ले रहे है। उद्घाटन के मौके पर डा. महेन्द्र कुमार राज, डा. कौशिक दत्ता, पंकज प्रसाद, संजय कुमार झा, सुशांत भट्ट, गोवर्धन कुमार, कृष्ण कुमार राय, आदित्य कुमार, सुशीत बनर्जी, रमेश कुमार, निक्की रानी, रजनी बक्शी, सुभाष कुमार, राकेश पराश्रर सहित योग प्रशिक्षक व योग प्रेमी उपस्थित थे। दूसरे दिन प्रतियोगिता 8 बजे से शुरू होगा एवं दो बजे पुरस्कार वितरण समारोह किया जायेगा। पहले दिन सीनियर वर्ग के प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है : 17-21 बालिका वर्ग – कोमल कुमार (प्रथम), सलोनी कुमारी व पूजा कुमार (दोनों द्वितीय), निशा रानी व निलंजना (दोनो तृतीय), बालक वर्ग – केतन कुमार (प्रथम), राहुल शर्मा (द्वितीय), रंजन कुमार (तृतीय), 21-25 वर्ष महिला- सिंद्वू कुमारी महतो (प्रथम), इंदू कुमार महतो (द्वितीय), शीतल महतो (तृतीय), पुरुष वर्ग- अभिषेक कुमार (प्रथम), उत्कर्ष गौरव (द्वितीय), अभिषेक (तृतीय), 25-35 वर्ष महिला- प्रिया आनंद (प्रथम), मालविका चौधरी (द्वितीय), प्रीति कानन (तृतीय), पुरुष – सुनील कुमार (प्रथम), शिवशेर कार (द्वितीय), दयानंद कुमार (तृतीय), 35 वर्ष से ऊपर महिला – स्मृता चौधरी (प्रथम), नीतू रानी (द्वितीय), पूनम मोदी (तृतीय), पुरुष – जगदीश सिंह (प्रथम), शंभु प्रसाद (द्वितीय), मुरली प्रसाद चौधरी (तृतीय)।
Related Articles
रांची प्रेस क्लब का बसंत मेला 8 मार्च से, लगेंगे 37 स्टॉल्स
राची, झारखण्ड | मार्च | 05, 2024 :: रांची प्रेस क्लब में मंगलवार को बसंत मेला 2024 सह महिला दिवस पर आयोजित होने वाली ‘तेजस्विनी सम्मान समारोह’ को लेकर एक बैठक हुई l इसकी अध्यक्षता रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन ने की। बैठक में सभी स्टॉल धारकों को भी आमंत्रित किया गया। लॉटरी […]
हकीम अजमान खाँ की जयंती, विश्व यूनानी दिवस के रूप मे मनी
राची, झारखण्ड | फरवरी | 11, 2023 :: .आज दिनांक 11/2/2023 को हकीम अजमान खाँ की जयंती, विश्व यूनानी दिवस के रूप के आशुष निदेशालय के सौजन्य से IPH सभागार, R.C.H campus नामकुम्, रांची में समारोह पूर्वक आयोजित की गई। इस अवसर पर सभा की अध्यक्षता डॉ० नुजहत सुलताना, उपनिदेषक यूनानी के द्वारा किया गया। […]
मिसेज राँची एक्सपो 12 अक्टूबर 2023 को :: पोस्टर का विमोचन
राची, झारखण्ड | अक्टूबर | 02, 2023 :: सोमवार को जेसीआई राँची के मिसेज राँची एक्सपो के पोस्टर का विमोचन पूर्व सचिव मोहित वर्मा ने किया। इस कार्यक्रम के संयोजक रिता मोदी ने बताया की इस वर्ष हम लोग एक्सपो में मिसेज राँची एक्सपो का आयोजन 12 अक्टूबर 2023 को करने जा रहे हैं जो […]