Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड राष्ट्रीय

बन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पटना से रांची का ट्रायल रन सफलतापूर्वक सम्पन्न

राची, झारखण्ड | जून | 12, 2023 ::

पटना और रांची के बीच आज (सोमवार), 12 जून 2023 को वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन सफलता पूर्वक पुरा किया गया ।
जिसे देखने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचे लोगों में भारी उत्साह नजर आया।
ट्रायल रन के बाद जल्द ही पटना-रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन जल्द शुरू होगा।
वंदे भारत एक्सप्रेस आज पहली बार पटना से रांची के लिए रवाना की गई।
यह ट्रेन ट्रायल रन के लिए सुबह 6:55 बजे पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 10 से चली जो गया, बरकाकाना होते हुए दोपहर 1 बजे रांची पहुंची ।यह ट्रेन सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, दिखने में बिल्कुट बुलेट ट्रेन जैसी है।
वंदे भारत ट्रेन महज 6 घंटे 5 मिनट में ही पटना से रांची की यात्रा तय कर ली।

वंदे भारत ट्रेन बिहार और झारखंड के लोगों के लिए रेलवे की तरफ से एक बड़ी सौगात होगी।
जो महज 6 घंटे में ही रांची से पटना और पटना से रांची का सफर पूरा करा सकेगी।
यह ट्रेन 6 दिन पहले ही चेन्नई से पटना पहुंची थी।
जहां इसे राजेंद्र नगर टर्मिनल के यार्ड में रखा गया था ।
जहां इसकी कमीशनिंग और एग्जामिनेशन किया गया इस ट्रेन के ट्रायल रन से पहले स्टाफ को ट्रेनिंग भी
दिया गया था।
आज पटना से जब यह शुरु किया जा रहा था त ट्रेन को देखने के लिए भारी संख्या में लोग वहां उपस्थित थे ।

जहानाबाद, गया ,कोडरमा,हजारीबाग और रांची रोड स्टेशन पर उपस्थित लोगो ने ताली बजा कर जय घोष की ।

रांची रेलवे स्टेशन पर लगभग सभी रेल अधिकारी समेत लोगो की भीड़ ने ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचते ही ताली बजा स्वागत किया।
हलांकि वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री को आज सफर की अनुमति नही दी गई थी।
कुछ टेक्निकल अधिकारी और स्टाफ परीक्षण परिचालन में आने बाले व्यवधान का अध्ययन करने के लिए सफर कर रहे थे।
ट्रेन में अन्य लोगो के अलावा दो पायलट चालक थे।
दोनो चालक ने बताया की ट्रेन को अपनी गति से ही चलाया गया ।
कही भी किसी प्रकार का कोई टेक्निकल प्रॉब्लम नही आया ।
रेल मंत्रालय किसी भी दिन इसके विधिवत परिचालन की घोषणा करेगा ।

Leave a Reply