रांची, झारखण्ड । मई | 02, 2018 :: रांची के मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के पास बने चलंत आधुनिक वातानुकूलित शौचालय का उद्घाटन खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसे शौचालय को विभिन्न पर्यटन स्थल पर भी लगाया जायेगा, ताकि जहां जहां शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है वहां ऐसे शौचालय से लोगों को काफी सुविधा होगी।
वहीं शौचालय निर्माण करने वाले LJS [LALOOJII & SONS] के चन्द्रशेखर ने बताया कि चलंत वातानुकूलित शौचालय मोरहाबादी में डेमो के लिए रखा गया है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत कंपनी ने वातानुकूलित चलंत शौचालय का निर्माण किया है। जिसे कहीं भी स्थापित किया जा सकता है। यह शौचालय अतिआधुनिक सुविधा से लैस है। इसका देख रेख कंपनी के कर्मचारी करेंगें। वहीं इसका चार्ज समान्य शौचालय के दर जैसा ही होगा। उद्घाटन के बाद यह शौचालय आम लोगों के लिए खोल दिया गया है।
उद्घाटन समारोह में खेल निदेशक रणेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।