Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड राष्ट्रीय

कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स में वार्षिक डिप्लोमा परीक्षा आयोजित

रांची, झारखण्ड ।  मई | 02, 2018 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा एवं हटिया में प्राचीन कला केंद्र, चंडीगढ़ द्वरा चित्रांकन विषय में सत्र 2017-18 के लिए डिप्लोमा हेतु फाइनल परीक्षा आयोजित की गयी | इस परीक्षा में संस्था के 100 बच्चों ने डिप्लोमा परीक्षा में हिस्सा लिया | कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स में प्राचीन कला केंद्र, चंडीगढ़ द्वारा आयोजित परीक्षा में परवेक्षक के रूप में अंतरास्ट्रीय ख्यातिप्राप्त चित्रकार श्री कार्तिक कुमार प्रसाद द्वरा ली गयी | सभी सफल परीक्षार्थियों को प्राचीन कला केंद्र, चंडीगढ़ द्वरा डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा | कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स , प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ द्वरा मान्यता प्राप्त संसथान है जहाँ कला में रूचि रखने वाले छात्र डिप्लोमा प्राप्त कर बहोत सारे संस्थाओं जैसे स्कूल, कॉलेज में कला शिक्षक के लिए आवेदन कर सकते हैं | रांची में बहोत से प्रतिष्ठित विद्यालयों में प्राचीन कला केंद्र , चंडीगढ़ से कला डिप्लोमा प्राप्त शिक्षक कार्यरत हैं|  यहाँ पर प्रारंभिक भाग-1 से चित्र विशारद (7th वर्ष) तक की डिप्लोमा प्राप्त की जा सकती है जो MFA के बराबर की परीक्षा होती है | सत्र 2018-19 के परीक्षा हेतु जुलाई 2018 से फॉर्म भरना प्रारंभ हो जायेगा |

इस परीक्षा को सफल बनाने संस्था उपनिदेशक रजनी कुमारी, सीमा प्रकाश, आयेशा, हर्ष, हर्षिता, रूबी, आरती, अंजलि, कोमल, विकाश,  अनिकेत, अर्चना आदि का सहयोग रहा |

 

Leave a Reply