Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड राजनीति

रातू रोड ऐलिवेटेड कॉरीडोर के शिलान्यास के पूर्व संध्या पर लोगों ने आतिशबाजी एवं दीप जलाकर मोदी जी के प्रति आभार जताया

बहुप्रतीक्षित रातू रोड ऐलीवेटेड कॉरीडोर के निर्माण से लोगों में उत्साह= संजय सेठ

रातू रोड ऐलिवेटेड कॉरीडोर के शिलान्यास के पूर्व संध्या पर लोगों ने आतिशबाजी एवं दीप जलाकर मोदी जी के प्रति आभार जताया

 

रांची, झारखण्ड | जुलाई  | 11, 2022 ::

रातू रोड जो चार दशक से बहुत प्रतीक्षित ऐलिवेटेड कॉरीडोर का निर्माण के शिलान्यास के पूर्व संध्या पर रातू रोड के पिस्का मोड एवं मेट्रो गली चौक पर भाजपा कार्यकर्ता एवं आम लोगों द्वारा आतिशबाजी एवं दीप प्रज्वलित कर नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार जताया गया। सांसद सेठ ने कहा यह रातू रोड के लोगों के लिए प्रधानमंत्री जी के तरफ से एक बड़ा उपहार ऐलीवेटेड रोड के रूप में दिया गया है 4 दशको पुराना यह मांग अब जाकर साकार हुआ कॉरीडोर के निर्माण से रातू रोड ही नहीं बल्कि कई राज्यों से आने वाली गाड़ियों जो जाम में तीन चार घंटे फंसे रहते थे उन्हें भी मुक्ति मिलेगी और रातू रोड सहित आसपास के कई गांव के लोगों को अब जाम में घंटे इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सांसद सेठ ने कहा मेरे राजनीति जीवन का सबसे बड़ा दिन कल का है इसके लिए मैंने कई बार संघर्ष किया सांसद बनने के बाद कई बार इसको लेकर मैंने माननीय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर रातू रोड की समस्याओं से अवगत कराया मेरा प्रयास सफल हुआ माननीय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी का पूरे रांची वासियों की ओर से आभार प्रकट करता हूं कल माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों से इस कॉरीडोर का शिलान्यास होने जा रहा है
इस अवसर पर सत्यनारायण सिंह अमित कुमार ,ललित ओझा,मुकेश मुक्ता , संजय जयसवाल ,सतीश सिन्हा, बलराम सिंह, पार्षद ओम प्रकाश, अशोक यादव, राहुल चौधरी, बिनोद सिंह, मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे, सुबेश पांडे, नंदकिशोर अरोड़ा, अजीत भगत, मंटू केसरी हरेंद्र सिंह ,सुधीर सिंह, नरेंद्र सिंह, अशोक पांडे , फ़िरंगी साव, मंजू चौरसिया,अंबालिका तिवारी, माला तिवारी, अशोक मुंडा, नवीन ठाकुर, विशाल पाठक, राजीव शहदेव, अभय कुमार, सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सहित आम नागरिक शामिल हुए

Leave a Reply