Breaking News Latest News कैंपस खेल झारखण्ड

कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स में चार दिवसीय समर आर्ट कैंप का शुभारंभ

रांची, झारखण्ड ।  मई | 30, 2018 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन द्वारा डोरंडा एवं हटिया केन्द्रों के बच्चों के लिए चार दिवसीय “समर आर्ट कैंप” का शुभारंभ आज दिनांक 30 मई को डोरंडा कन्या पाठशाला प्रांगन में हूवा | इस अवसर पर बच्चों ने शिविर का भरपूर आनंद लिया और खेल खेल में अपनी कलात्मक क्षमता को भी नयी उड़ान दी | कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  गौरी शंकर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया | इस अवसर पर संस्था के कार्यकारिणी सदस्यों के अलावा अभिभावकगन उपस्थित थें |

 

इस कार्यक्रम में 4 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चें भाग ले रहे हैं | शिविर के शुभारम्भ में योगा विशेषज्ञ सुश्री रफिया नाज़ द्वरा बच्चों को योग एवं ध्यान की जानकारी दी गयी | उन्होंने बच्चों को बताया की कैसे योग और ध्यान से स्ट्रेस फ्री एवं मन को एकाग्र किया जा सकता है | इसके बाद कला शिक्षक  धनंजय कुमार एवं रजनी कुमारी के द्वारा बच्चों को खेल खेल में विभिन्न कलाकृतियाँ बनाने की कला सिखाई गयी | तीन वर्गों में विभाजित शिविर में आज बच्चों ने “मंजुसा पेंटिंग” भागलपुर बिहार की प्रसिद्ध लोक चित्रकला एवं छतीसगढ़ की गोंड पेंटिंग बनाना सीखा | बच्चों ने  आज के शिविर को क्ले मॉडलिंग बनाना सिखया गया| जहाँ छोटे छोटे बच्चों ने अपने नन्हे मुन्हे उन्ग्लियौं से फिंगर और थम्ब पेंटिंग की | इसके अलावा सभी बच्चों के लिए मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ बच्चों ने जम कर मस्ती की |

कैंप में हर दिन एक्सपर्ट्स के द्वरा 60 बच्चों को चित्र कला के अलावा अन्य चीजें जैसे क्राफ्ट श्रीमती रजनी कुमारी के द्वरा सिखाई जाएगी, डांस एवं एरोबिक्स के लिए विजय कुमार, स्पार्टन जिम, के अलावा चित्रकार एवं कलाकृति के निदेशक  धनंजय कुमार के द्वारा ट्राइबल एंड फोक आर्ट की ट्रेनिंग बच्चों को दी जाएगी| शिविर के अंतिम दिन कला प्रदर्शनी एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है |

इस कार्यक्रम को सफल बनाने कलाकृति संस्था की सचिव रजनी कुमारी, कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री रवि शंकर गुप्ता एवं कला शिक्षिका सीमा, आयेशा, रूबी, आरती, कोमल, शिखा, विकास, हर्षिता, एवं हर्ष आदि का योगदान रहा |

Leave a Reply