Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड राष्ट्रीय

आकाशवाणी रांची पर 31 मई को तंबाकू से होने वाले नुकसान और कानून के बारे में बताएंंगी सदर एसडीओ अंजली यादव

रांची, झारखण्ड ।  मई | 30, 2018 :: कोटपा की सक्षम अधिकारी एसडीओ अंजली यादव ने कहा है कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31मई को डीसी, रांची के आदेशानुसार सभी तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक रहेगी और विभिन्न टीमें छापा भी मारेंगी, पकड़े जाने पर दुकानें सील की। जाएंगी। इस संबंध में उन्हें सूचित भी किया जा सकता है।
आकाशवाणी रांची 549 किलोहर्ट्ज़, एफ एम रेनबो 100.5 मेगाहर्ट्ज़ और विविध भारती रांची एफ एम 103.3 मेगाहर्ट्ज़ पर गुरुवार 31 मई को 10.30 से 11 बजे के बीच प्रसारण में तंबाकू से होने वाले नुकसान और कानून के बारे में भी बताएंंगी सदर एसडीओ अंजली यादव ।

Leave a Reply