Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड लाइफस्टाइल

मधुमेह वैशविक बीमारी का रूप धारण करता जा रहा है ::  प्रोफेसर डॉक्टर विजय कुमार सिंह

रांची, झारखण्ड | जनवरी   | 24, 2021 :: सरला बिरला विश्वविद्यालय रांची झारखंड के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विभाग तथा इंडियन योगा एसोसिएशन झारखंड स्टेट चैप्टर कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में  4 दिवसीय वर्चुअल ट्रेनिंग प्रोग्राम ” मधुमेह मुक्त भारत ” का प्रारंभ किया गया
इस अवसर पर सरला बिरला विश्वविद्यालय के रजिस्टर प्रोफेसर डॉक्टर विजय कुमार सिंह ने उपस्थित अतिथियों एवं छात्र छात्राओं साधकों को संबोधित करते हुए कहा कि  में मधुमेह वैशविक बीमारी का एक  रूप धारण करता जा रहा है।
गरीब से लेकर अमीर , बच्चे से लेकर बड़े तक व्यक्ति इस रोग से प्रभावित होते जा रहे हैं ।
ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि हम अपने आचार विचार और व्यवहार एवं संपूर्ण जीवन शैली में परिवर्तन लाकर अपने आप को इस रोग से बचा सकते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित वाईस चेयर पर्सन रामजीवन पांडेय ने  बताया कि योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के शरण में हम जाकर इस रोग से बच सकते हैं ।
इस अवसर पर मानविकी एवं योग संकाय के सह शैक्षिक अधिष्ठाता प्रो  डॉक्टर राधा मोहन झा ने कहा कि आज पूरा विश्व योग को,  आयुर्वेद को , प्राकृतिक चिकित्सा को , इसके महत्व को एक स्वर में स्वीकार कर रहा है ।
इस अवसर पर योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर कुमार राकेश रोशन पराशर ने उपस्थित समस्त अतिथि गण एवं साधकों को संबोधित करते हुए कहा की व्यवस्थित ,संयमित एवं अनुशासित जीवन शैली का नाम ही योग है ।
इंडियन योगा एसोसिएशन के झारखंड स्टेट चैप्टर कमेटी के सचिव अमित कुमार ने उपस्थित लोगों को योग की महत्ता  को विस्तार पूर्वक बताया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के  मुख्य वक्ता के रूप में गोकुल नेचर केयर  गुजरात के मुख्य चिकित्सक डॉक्टर कमलेश सोलंकी और झारखंड के प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर सुशील मरांडी ने विशेष रूप से मधुमेह रोग का परिचय, मधुमेह रोग होने का कारण, उसके लक्षण एवं योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा उसके प्रबंधन , उसके निदान का विस्तार पूर्वक वर्णन उपस्थित साधकों को बताया  ।
इस अवसर पर वियतनाम से योग के मुख्य प्रशिक्षक डॉ शुभेंदु द्वारा उपस्थित साधकों को योग के माध्यम से मधुमेह रोग के निदान का विभिन्न विधि विस्तार पूर्वक बताया । कार्यक्रम का मंच संचालन  सुरजीत घोषाल  एवं कार्यक्रम में मंत्रोच्चारण मोनिका आर्य, भजन की प्रस्तुति पूजा कुमारी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में  मुख्य रूप से प्रोफेसर निलांचल , इंडियन योगा एसोसिएशन, झारखंड,  वाइस चेयरमैन डॉ प्रणीता सिंह , रीकिता स्वरूप , मनीष सिंघल,  नवीन चौरसिया , प्रीतम बानिक , मनोज कुमार राय , बलराम कुमार,  डॉ अनुज,  रवि प्रकाश , अनुराग कुमार , भारद्वाज शुक्ला , प्रोफेसर हनी सिंह , प्रोफेसर कविता कुमारी , प्रोफेसर राहुल वत्स, प्रोसेसर संजीव सिंह   आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply