Breaking News Latest News झारखण्ड

वार्ड संख्या 49 स्थित प्राचीन दशकर्म घाट के सुन्दरीकरण का उद्घाटन

राची, झारखण्ड  | मार्च  | 14, 2023 ::
आज दिनांक 14.03.2023 को वार्ड संख्या 49 स्थित हिनू युनाइटेड क्लब (बिहारी क्लब) के समीप प्राचीन दशकर्म घाट के सुन्दरीकरण का उद्घाटन राँची के उप-महापौर, श्री संजीव विजयवर्गीय जी के द्वारा किया गया।
कुछ माह पूर्व स्थानीय नागरिकों द्वारा हिनू युनाइटेड क्लब के समीप अवस्थित पुराने दशक्रम घाट की बदहाल स्थिति की जानकारी राँची के उप-महापौर, श्री संजीव विजयवर्गीय जी को देते हुए उक्त दशक्रम घाट का निरीक्षण करने का आग्रह किया।

निरीक्षण के क्रम में उक्त दशक्रम घाट की खराब स्थिति को देखते हुए उप-महापौर जी के द्वारा इसके सुंदरीकरण हेतू योजना बनाकर इस दशक्रम घाट का चारदीवारी निर्माण, दशकर्म घाट आने वाले नागरिकों के लिए ढलाई शेड निर्माण, बैठने के लिए बेंच एवं चबूतरा निर्माण सहित पुरे दशक्रम घाट में जमीन पर पेवर्स ब्लॉक लगवाते हुए पुरे दशक्रम घाट का सुंदरीकरण कराया गया, जिसका विधिवत उद्घाटन आज रांची के उप-महापौर, श्री संजीव विजयवर्गीय जी ने करते हुए दशक्रम घाट को स्थानीय निवासियों को समर्पित किया।

इस उद्घाटन कार्यक्रम में – श्रीमती जमिला खातून वार्ड पार्षद-49, हिनू युनाइटेड क्लब (बिहार क्लब) के अध्यक्ष सह भारतीय जनता पार्टी, झारखण्ड प्रदेश मंत्री, श्री सुबोध सिंह गुड्डु जी, भाजपा हिनू मंडल अध्यक्ष श्री पप्पू जयसवाल जी, भाजपा वरिष्ठ नेता, श्री भोला सिंह जी, श्री मुकेश जी, श्री पवन पासवान जी, जितेन्द्र जी, श्रीमती आभा जी, सुनिता जी, मधु जी समेत काफी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे।

 

Leave a Reply