Wushu included in 2022 youth Olympic games
Breaking News Latest News खेल झारखण्ड विदेश

वुशु 2022 युथ ओलंपिक गेम्स में शामिल :: इंटरनेशनल वुशु फेडरेशन के प्रेसिडेंट मिस्टर गाओ ज़्होंगवेन ने दी जानकारी

Wushu included in 2022 youth Olympic games

रांची , झारखण्ड | जनवरी | 09, 2020 :: दिनांक 8 जनवरी को लुसाने में इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी के कार्यकारिणी समिति की बैठक में वुशु खेल को 2022 में डकार में आयोजित किये जाने वाले युथ ओलंपिक गेम्स के मेडल इवेंट में शामिल किया गया है।
इसकी जानकारी इंटरनेशनल वुशु फेडरेशन के प्रेसिडेंट मिस्टर गाओ ज़्होंगवेन ने एक प्रेस विग्यप्ति के माध्यम से दी।
उन्होंने कहा कि युथ ओलंपिक गेम्स में वुशु के शामिल होने पर निश्चित रुप से पूरी दुनिया के वुशु खिलाड़ियों के लिए नए अवसर निकलेंगे।
वुशु के युथ ओलंपिक गेम्स में शामिल होने पर झारखंड वुशु एसोसिएशन के पदाधिकारियों श्री चंचल भट्टाचार्य, दीपक कुमार भरथुआर, सरोजिनी लकड़ा, डॉ रमाशंकर सिंह, अनिल जायसवाल, दीपक लोहिया, डॉ अंशु साहू, कृषण मुरारी सिंह, मनोज कुमार महतो, अमर कुमार, शैलेंद्र दुबे, आजाद पाठक, गोकुलानंद मिश्र, शशिकांत पांडे, रज़ि अहमद, दीपक गोप,अमरेन्द्र दत्त द्विवेदी, प्रदीप कुमार सिंह, प्रियंका , रत्नेश कुमार, वाहिद अली, रुष विश्वकर्मा, सरोज मालाकार,बिपिन कुमार सिंह,अमर प्रियदर्शी, रंजन सिन्हा ,शंकर तिवारी, संजीव प्रसाद, मुरारी तिवारी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a Reply