Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

मारवाड़ी कॉलेज के 12 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट, 4.65 लाख रुपए का पैकेज

राची, झारखण्ड | जुलाई 07, 2024 ::

मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कैंपस ड्राइव में 12 छात्रों का चयन ग्रेजुएट ट्रेनी के रूप मे वेदांता झारसुगुड़ा मे हुआ है। इसमें गणित के 9 और  भौतिक विज्ञान से 3 विद्यार्थी हैं। प्राचार्य डॉ.मनोज कुमार ने कहा कि आप जहां भी जॉब करें वहां कॉलेज का ब्रांड एंबेसडर बन के रहना है।

प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. आरआर शार्मा, परीक्षा संचालक डॉ. उमेश कुमार,डॉ. घनश्याम प्रसाद, डॉ संतोष रजवार,प्लेसमेंट सेल असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर श्रीअनुभव चक्रवर्ती ने बधाई दी है। चयनित छात्रों को 4.65 लाख सलाना पैकेज मिलेगा साथ मे रहने खाने का आयोजन कंपनी द्वारा किया जायेगा। चयनित छात्रों में आस्था तिवारी, अंशु कुमार, अतुल आशीष, आयुष प्रांजल, बेबी मुनमुन, गुंजन इक्का, होलिका कुमारी, मिठू शेख, नवनीत कुमार मिश्रा, निकिता महतो, पुष्कर राज और शुभम कुमार शामिल है। कन्फर्मेशन के बाद विद्यार्थियों को आईआईएम से एमबीए करने का मौका मिलेगा और डिग्री प्राप्त करने के उपरांत इनका सालाना पैकेज 10 लाख प्रति वर्ष होने की संभावना हैं।

Leave a Reply