जून | 14, 2017 :: स्टेफी ग्राफ (जन्म: 14 जून, 1969) टेनिस की महान खिलाड़ियों में से एक हैं। जर्मनी की यह खिलाड़ी विश्व में प्रथम रैंक पर रह चुकी हैं।
ग्राफ खेल के दौरान तो राज करती ही रहीं, बाद में भी पति और टेनिस के टॉप खिलाड़ी आंद्रे अगासी के साथ समाज सेवा से जुड़ी रहीं। मनहाइम में जन्मी ग्राफ के नाम सबसे ज्यादा यानी 22 ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड भी शामिल है। विश्व में नंबर एक खिलाड़ी रह चुकी ग्राफ ने 13 साल की उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच खेलना शुरू कर दिए थे। 1988 में चारों ग्रैंड स्लैम खिताब और ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतकर उन्होंने पहला गोल्डेन स्लैम भी अपने नाम किया।
स्टेफी ग्राफ के पति आंद्रे अगासी भी विश्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रह चुके हैं।
1998 में ग्राफ ने ‘चिल्ड्रन फॉर टुमॉरो’ संस्था का गठन किया जो युद्ध और दूसरी विरोधी परिस्थितियों से पीड़ित इलाकों के बच्चों के लिए बिना मुनाफे के काम करती है।
ग्राफ ने 1999 में खेल से विदा ले ली और 2001 में टेनिस स्टार आंद्रे अगासी से शादी कर ली। उनके दो बच्चे हैं। स्टेफी ग्राफ अब तक सबसे लंबे समय तक नंबर एक खिताब पर रहने वाली खिलाड़ी हैं। वह 377 सप्ताह तक लगातार पहले नंबर पर रहीं।
आलेख: कयूम खान, लोहरदगा।