रांची, झारखण्ड । जून | 14, 2017 :: छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन एवं रांची नागरिक समिति के सचिव तथा रेलवे के डीआरयूसीसी सदस्य संदीप नागपाल ने धनबाद-चद्रपुरा रेललाइन से ट्रेनों कहा परिचालन बंद किए जाने पर डीआरएम सन्तोष अग्रवाल से व्यक्तिगत मुलाकात की तथा उन्हें ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का आग्रह किया। नागपाल ने वनांचल एक्सप्रेस, रांची भागलपुर, भुवनेश्वर-धनबाद गरीब रथ एक्सप्रेस को गोमो या आसनसोल मार्ग से चलाये जाने का आग्रह किया। नागपाल ने रेलमंत्री मनोज सिन्हा को पत्र के माध्यम से उन्हे जानता के परेशानियों से अवगत कराया। नागपाल ने बताया की धनबाद-चद्रपुरा रेललाइन बंद कर दिए जाने के बाद यात्रीयो की परेशानियां बढ़ जायेगी। डीआरएम ने नागपाल को कहा एसोसिएशन के मांगों को मद्देनजर रखते हुए फिलहाल वनांचल एक्सप्रेस को बंद नहीं किया जाएगा। नागपाल ने डीआरएम से यात्री सुविधाओं को ध्यान रखते हुए बाक़ी ट्रेनों का वैकल्पिक व्यवस्था निकालने का आग्रह किया। उन्होंने आश्वस्त किया की जल्द ही रेलवे बोर्ड और मंत्रालय को बाक़ी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करेंगे।
Related Articles
संत जेवियर्स कॉलेज, राँची में ई-कचरा संग्रह बिंदु की शुरुआत
राची, झारखण्ड | सितम्बर | 11, 2023 :: दिनांक 09 अगस्त, 2023 को हुल्लाडेक रीसाइक्लिंग प्राइवेट लिमिटेड ने संत जेवियर्स कॉलेज, राँची के सहयोग से छात्रों, टीचिंग, नॉन-टीचिंग स्टाफ सदस्यों को उनके पुराने , टूटे एवं अप्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल कचरे (E-Waste) का समाधान प्रदान करने के लिए एक ई-कचरा (E-Waste) संग्रह बिंदु की शुरुआत […]
कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स में “दीपोत्सव-2019” का आयोजन
रांची, झारखण्ड | अक्टूबर | 20, 2019 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा और हटिया केंद्र एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के तत्वाधान में दिवाली के अवसर पर संस्थान के छात्रों के लिए “दीपोत्सव- 2019” के अंतर्गत विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया | इस उपलक्ष पर 3 वर्ष से 35 वर्ष तक के 400 […]
झारखंड जीत कुने डो मार्शल आर्ट्स के तत्वावधान मे कलर बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन
रांची, झारखण्ड | फरवरी | 07, 2022 :: झारखंड जीत कुने डो मार्शल आर्ट्स के तत्वावधान मे आज कलर बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन जगरनाथ मंदिर के परिसर मे किया गया l इस ग्रेडिंग मे कूल 103 बच्चों का पर्टिसीपेशन रहा l ज्ञात हैं की शिफु बिस्वजीत कर्मकार द्वारा रांची के विभिन्न क्षेत्रों मे जैसे कडरू, […]