Breaking News Latest News खेल

बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन- 4 के सातवें दिन कुल 4 मैच खेले गए

रांची , झारखण्ड | जून | 13, 2019 :: बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा आयोजित बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन- 4 के सातवें दिन कुल 4 मैच खेले गए.
रात 8 बजे से पहला मैच बादशाह बॉयज और ब्लेंडरस आर्मी के बीच खेला गया. दूधिया रौशनी में खेले जा रहे 7-7 ओवर के आज के पहले मैच में बादशाह बॉयज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 रन बनाए और जवाब में खेलने उतरी ब्लेंडरस आर्मी की टीम ने आसानी से यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया और सुपर 8 की लिस्ट में प्रवेश की संभावना बरकरार रखी. राहुल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.दूसरा मैच लाला टाइटंस और मैं भी चौकीदार की टीमों के बीच खेला गया मैं भी चौकीदार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 रनों का स्कोर खड़ा किया लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाला टाइटंस की टीम 28 रन ही बना सकी और 2 रनों से मैच गंवा दिया. सागर पपनेजा मैन ऑफ द मैच बने.तीसरा मैच रांची सनराइजर्स और उड़ता पंजाब की टीम के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करने उतरी रांची सनराइजर्स की टीम ने 54 रनों का स्कोर बनाया और उड़ता पंजाब की टीम को 30 रनों पर ढेर कर जीत हासिल की.रांची सनराइजर्स के हैप्पी कटारिया मैन ऑफ द मैच बने.आज का अंतिम मैच गेम चेंजर्स और फतेह वारियर्स के बीच खेला गया फतेह वारियर्स की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 37 रन बनाए और जवाब में गेम चेंजर्स की टीम ने इस लक्ष्य को प्राप्त कर टूर्नामेंट में अपनी पहली दर्ज जीत दर्ज की.हन्नी तनेजा 14 रन बनाकर और 2 विकेट के साथ मैन ऑफ द मैच बने. इसी के साथ प्रतियोगिता के लीग मैचों के राउंड का समापन हो गया.

Leave a Reply