रांची, झारखण्ड । सितम्बर | 16, 2017 ::
1000 दिन में रघुवर सरकार ने दिखाया परिवर्तन कैसे होता है- अमित शाह
प्रधानमंत्री झारखंड के विकास के लिए चट्टान की तरह अडिग और प्रतिबद्ध हैं- अमित शाह
सुरक्षा, विकास, सुशासन, रोजगार, ईमानदारी और स्थायित्व के 1000 दिन- रघुवर दास
राँची के हरमू मैदान में आयोजित गरीब कल्याण मेला का उद्घाटन राज्यसभा सांसद अमित शाह ने किया। अपार जन सैलाब के बीच अमित शाह ने कुल 340 करोड़ की राशि से 46325 लाभुकों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया।
गरीब कल्याण मेला में उमड़ी हुई लाभुकों की विशाल सभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि अंत्योदय के सिद्धांत और दर्शन पर केंद्र और राज्य सरकार निर्णायक ढंग से कार्य कर रही है। रघुवर सरकार ने 1000 दिन में दिखा दिया कि विकास के लिए परिवर्तन कैसे होता है। सरकार की वर्षगांठ में जहां मुख्यमंत्री का महिमामंडन हुआ करता था वही झारखंड में सरकार ने गरीबों की भलाई के लिए गरीब कल्याण मेले का आयोजन 1000 दिन पूरे होने पर आयोजित किया है इसके लिए रघुवर दास की नेतृत्व वाली झारखंड सरकार बधाई के पात्र हैं। गरीब कल्याण मेला का आयोजन कर सरकार गरीबों के पास जाने का कार्य कर रही है। यह झारखंड सरकार का अद्वितीय और सराहनीय कदम है। रघुवर सरकार ने गरीब मेला प्रारंभ किया है यह उनकी प्राथमिकता और उनकी दिशा को परिलक्षित करता है। अब झारखंड को लेकर अमीर राज्य के गरीब लोग की अवधारणा को समाप्त करने की दिशा मे कार्य हो रहा है। धीरे धीरे राज्य समृद्ध हो रहा है। गरीबी रेखा से लोग ऊपर उठ रहे हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास के कार्य कर रही है। इसका परिणाम है कि झारखण्ड़ आज विकास वृद्धि मैं (8.6) पूरे देश में दूसरे स्थान पर है। श्री शाह ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की पवित्र भूमि, झारखंड को देश के महान नेता अटल जी ने बनाया है और प्रधानमंत्री मोदी इस भूमि को संवारने का कार्य कर रहे हैं। आजादी के बाद से पूर्वी भारत और झारखंड उपेक्षित रहा था लेकिन प्रधानमंत्री इस क्षेत्र के विकास के लिए चट्टान की तरह अडिग हैं, कटिबद्ध हैं। श्री शाह ने कहा कि अब पूर्वी भारत के विकास की शुरुआत हुई है। यहां के खनिज पूरे देश का विकास कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खनिज संपदा से लबरेज झारखंड राज्य को विगत 3 साल के शासन काल में 1 लाख 17 हजार करोड़ का रेवेन्यू दिया है। मिनरल डेवलपमेंट फंड के माध्यम से 1000 करोड़ रुपए आदिवासी कल्याण के लिए चिन्हित किया गया है।
श्री शाह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नतृत्व में केंद्र सरकार महान विचारक एवं चिंतक पं. दीनदयाल उपाध्याय के बताए मार्ग पर चलते हुए कार्य कर रही है अब तक 2 करोड़ 80 लाख महिलाओं के बीच गैस सिलेंडर वितरण का कार्य हुआ है। 7 करोड़ 64 लाख युवाओं को 10 हजार से 10 लाख तक का लोन उपलब्ध कराया गया है। केंद्र सरकार लोगों के कल्याण के लिए 106 जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही हैं। आजादी के बाद से 19 हजार गांव बिजली की सुविधा से वंचित थे। लेकिन केंद्र सरकार ने अपने 3 साल के शासन काल में 14 हजार गांव को बिजली से रोशन कर दिया है। 26 मई 2018 तक शेष गांव भी बिजली से आच्छादित हो जाएंगे। श्री शाह ने कहा कि 3 साल के शासन काल में भ्रष्टाचार का एक भी आरोप विपक्ष नहीं लगा पाया पूरी पारदर्शिता से सरकार कार्य कर रही है 2014 के चुनाव में जब प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित करते थे तो हमेशा कहते थे, पूर्वी भारत का हिस्सा विकास से दूर है अगर उनकी सरकार बनी तो पश्चिमी भारत की तरह पूर्वी भारत को भी विकसित बनाया जाएगा। इस निमित केंद्र सरकार पूर्वी भारत में विकास की नई गाथा लिखने का प्रयास कर रही है। सरकार अपने 3 साल के कार्यकाल का ब्यौरा प्रस्तुत कर रही है। 50 साल तक इस देश में राज करने वाले भी हिसाब दें कि उन्होंने देश के लिए क्या किया। श्री शाह ने कहा कि पहले योजना का लाभ लेने के लिए गरीबों को सरकार के पास आना पड़ता था परंतु अब झारखंड सरकार गरीबों के पास जा रही है, यह अच्छी शुरुआत है। उन्होंने कहा कि रघुवर दास के नेतृत्व में स्थिर सरकार मिली है। वे दिन रात अहर्निस राज्य की सेवा में लगे हैं।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा शासन नहीं हम सेवा के लिए सत्ता में है। आजादी के बाद स्वराज हमें प्राप्त हुआ अब सुराज प्राप्त करने के लिए हमारी सरकार प्रयास कर रही है। माननीय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने गांव, गरीब, किसान, आदिवासी, दलित, शोषित और पिछड़ों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का प्रयास किया है और आने वाले दिनों में भी इन वर्गों के जीवन में बदलाव लाने के लिए राज्य का खजाना गरीबों के कल्याण पर खर्च करने की योजना सरकार की है। श्री दास ने कहा कि गरीब कल्याण मेला को लेकर विभागवार व जिलावार प्रतिस्पर्धा प्रारंभ हो चुकी है। हर जिले में प्रभारी मंत्री इसका आयोजन कर राज्य के लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दे रहे हैं। हमारा प्रयास है मेला के माध्यम से गरीबों के जीवन में चेतना लाना और माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 2022 तक गरीबी का उन्मूलन करना है।
रघुवर दास ने कहा कि 1000 दिनों के कार्यकाल में जनधन योजना के तहत एक करोड़ 1 लाख बैंक अकाउंट खोल गया। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख 28 हजार लोगों का बीमा हुआ। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 4 लाख 72 हजार लोगों को लाभ दिया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत 4 लाख 94 हजार लोग लाभांवित हुए। स्टैंड अप इंडिया के तहत 574 लाभुक लाभांवित हुए और उनका 110.45 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया गया। राज्य सरकार ने बैंकों को स्पष्ट निर्देश दिया है की स्टैंड अप इंडिया के तहत 10 लाख से 01 करोड़ तक का लोन राज्य के लोगों को उपलब्ध कराएं। साथ ही स्टैंड अप योजना के तहत 400 बस का वितरण अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों के बीच किया गया है। श्री दास ने बताया कि झारखंड देश का पहला राज्य बना जहां प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस के साथ चूल्हा भी दिया जा रहा है। 8 लाख लाभुकों को इस योजना के तहत अब तक अच्छादित किया जा चुका है। 2018 तक 18 लाख लाभुक इससे लाभांवित होंगे। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 16 लाख 97 लोगों को बीमा का लाभ मिला।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की महिलाओं को स्वरोजगार और उन्हें स्वालंबी बनाने के लिए अब तक 26 हजार महिलाओं को 90% अनुदान पर दो गाय उपलब्ध कराया गया है। आने वाले दिनों में 50 हजार महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। ग्रामीण महिलाओं के हुनर को तराशने के लिए मुख्यमंत्री उधमी बोर्ड का गठन किया गया है। इस योजना के तहत 32 हजार गांव में 15 महिलाओं का समूह तैयार किया जाएगा। इस तरह 4 लाख 80 हजार महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वालंबन की ओर अग्रसर करने की योजना राज्य सरकार की है। जनजाति समाज के उत्थान के लिए 12 सौ करोड़ की जोहार योजना का लाभ महिलाओं को मिलेगा जिससे वह मुर्गी पालन, बकरी पालन जैसे व्यवसाय से खुद को जोड़ सकें। श्री दास ने कहा कि अगर गरीबी समाप्त करना है तो शिक्षित होना होगा। संथाल परगना और सिंहभूम शिक्षा के मामले में थोड़े पीछे हैं। सरकार झारखंड को शिक्षित प्रदेश की श्रेणी में लाने हेतु कार्य कर रही है। राज्य के लोग अपने बच्चों को शिक्षा दें। साथ ही बालिका शिक्षा पर अधिक जोर दें, क्योंकि अगर एक महिला शिक्षित होती है तो पूरा परिवार शिक्षित होता है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय मंत्र के अनुरूप राज्य सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचा रही है। श्री दास ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 2022 तक देश में कोई बेघर, बे-दवा न रहे, लोगों को रोजगार मिले, महिलाएं सशक्त हों के मंत्र के साथ राज्य सरकार काम कर रही है।
श्री दास ने कहा कि नशा अभिशाप है। राज्य सरकार नशामुक्त गांव को एक लाख रुपया इनाम में देगी। नशा मुक्ति के लिए समाज का जागरूक होना बेहद जरूरी है। समाज अगर जग गया तो स्वतः शराब बंद हो जाएगा। कार्य ऐसा हो कि 2022 तक कोई भी बेघर, बे दवा, बिना बिजली, और बिना मूलभूत सुविधाओं के ना रहे। हर ओर समृद्धि हो। देशप्रेम, राज्यप्रेम और समाजप्रेम की भावना से कार्य करें।
स्वागत भाषण में मंत्री सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग श्री सरयू राय ने कहा कि इस आयोजन और परिसंपत्तियों के वितरण से लाभुक लाभांवित होंगे। राज्य की अर्थव्यवस्था व आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। राज्य का विकास दर 8.6 है। आम लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिले इसका प्रयास किया जा रहा है। राज्य की जनता खुशी महसूस करें और उसके चेहरे पर मुस्कुराहट हो इसका प्रयास हम सब मिलकर कर रहे हैं। विभिन्न विभागों के सहयोग से पूंजी का सृजन किया जा रहा है ताकि क्षेत्रीय विषमता को दूर किया जा सके। लाभुक प्राप्त परिसंपत्तियों से लाभ लें और खुद का आर्थिक विकास करें।
इस मौके पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सांकेतिक तौर पर वीना टोप्पो, सोनी बेग, मुद्रा कार्ड योजना के तहत मंगल उरांव, ओमप्रकाश शाह, फसल बीमा योजना के तहत सविता रंजन घोष, अशोक कुमार मंडल, दुधारू पशु वितरण योजना के अंतर्गत रीना देवी, वेदव्यास आवास योजना के तहत मंसाराम, ई-पॉश मशीन वितरण के तहत श्रीमती सुनीता गाड़ी, मत्स्य जाल वितरण के तहत बासमती देवी, फिश क्रेडिट कार्ड के तहत जीवन केवट, पंपसेट के तहत मोहन राम, मधुमक्खी पालन के तहत सुनीता देवी, मुख्यमंत्री स्मार्टफोन योजना के तहत पूनम देवी, बैंक लोन योजना के तहत संगीता देवी, मुद्रा योजना के तहत हनी लता, ग्रामीण बस सेवा के तहत इंदु गुप्ता को माननीय मुख्यमंत्री और माननीय सांसद राज्य सभा व अन्य ने सांकेतिक तौर पर परिसंपत्ति सौंपा।
6500 लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस चूल्हा एवं कनेक्शन का वितरण, 16000 किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण, 200 मत्स्य कृषकों को फिश क्रेडिट कार्ड का वितरण, 1000 किसानों के बीच फसल बीमा दावा की राशि का वितरण, 200 BPL महिलाओं को 90% अनुदान पर दुधारू मवेशी का वितरण, 1000 लाभुकों को बैंकिंग कॉर्रोस्पोंडेंस के लिये ई- पॉश मशीन का वितरण, 1000 लाभुकों के बीच पम्पसेट का वितरण, 200 लाभुकों के बीच वेदव्यास आवास विकास योजना अंतर्गत अनुदान राशि का वितरण, 6000 लाभुकों के बीच मुद्रा योजना अंतर्गत राशि का वितरण, सखी मंडल के बीच 8000 स्मार्ट फोन का वितरण, आजीविका मिशन अंतर्गत 6000 सखी मंडल के बीच बैंक लोन का वितरण, स्टैंड अप इंडिया के तहत 100 लाभुकों को ग्रामीण बस सेवा की उपलब्धता कराई गई और झारखण्ड आदिवासी सशक्तिकरण एवं आजीविका परियोजना के तहत 125 लोगों को लाभांवित किया गया।
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, झारखंड सरकार के सभी मंत्री, सभी सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद श्री लक्ष्मण गिलुआ, मुख्यसचिव, झारखण्ड सहित राज्य के आला अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।