Breaking News Latest News झारखण्ड राजनीति

आदिवासी-मूलवासीयों नेताओ को एकता बद्ध होने की आवश्यकता :: प्रेम शाही मुंडा

 

राची, झारखण्ड  | सितंबर  | 27, 2022 :: आज दिनांक 27/ 9 /2022 को आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि अभी आदिवासी- मूलवासीयों नेताओ को एकता बद्ध होने की आवश्यकता है क्योंकि राज्य में नियोजन नीति /स्थानीय नीति/ पेसा कानून /भाषा नीति/जमीन लूट/ कारोबार पर अधिकार /यादी मुद्दे का संघर्ष अभी अधूरा पड़ा हुआ है l
ओर राज्य निर्माण के 21वर्ष हो जाने के बाद भी अभी तक आदिवासी -मुलवासी की आर्थिक,सामजिक, भाषा,संस्कृतिक,विकास नहीं हो पाया है l अभी आपसी मतभेद व्यापक गुटबाजी /जातीय -तनाव वापसी मन मोटाव से उलझते जा रहे हैंl जो सही नहीं है l
अभी भी राज्य के बाहर के लोग राज में सभी स्तर पर काबिज हो गए हैं इसलिए झारखंड के हित में व्यापक लड़ाई के लिए,आपसी लड़ाई छोड़ कर झारखंड के 1932 के खतियान के लिए व्यापक लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है l वर्तमान राजनीति एवं समाजिक परिस्थिति को देखते हुए आदिवासी समाज के बुद्धिजीवी गण एवं कुर्मी समाज के बुद्धिजीवी गण मिल बैठकर झारखंड की समरसता को बनाए रखने में भूमिका निभाएं l आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा मुख्यमंत्री से मांग करती है कि अभिलंब स्थानीय नियोजन नीति विधानसभा में पास की जाये l

Leave a Reply