To educate journalists will be my priority : arvind kumar gupta
Breaking News Latest News झारखण्ड

झारखण्ड के आंचलिक पत्रकारों के लिए समय-समय पर विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था करना, मेरी प्राथमिकता होगी : अरविन्द कुमार गुप्ता

To educate journalists will be my priority : arvind kumar gupta

रांची, झारखण्ड | जनवरी | 24, 2020 :: द रांची प्रेस क्लब मे कार्यकारिणी सदस्य पद के प्रत्याशी, अरविन्द कुमार गुप्ता का कहना है कि झारखण्ड के आंचलिक पत्रकारों के लिए समय-समय पर विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था करना मेरी प्राथमिकता होगी। इनका निर्वाचन क्रमांक संख्या- 10 (दस) है।

■ एजेंडा:-
1. प्रेस क्लब को पत्रकार हित मे सर्व-सुलभ बनाना।
2. पहले से रियायती दर पर पत्रकारों को भोजन सहित अन्य भोज्य पदार्थ उपलब्ध कराना।
3. बाहरी भोजन आप प्रेस क्लब में नहीं खा सकते हैं उस स्टिकर को क्लब से हटाना।
4. जब कोई भी पत्रकार प्रेस क्लब में आये तो ये फिलिंग आये कि ये प्रेस क्लब तो हमारा है। साथ ही देश और झारखण्ड के मशहूर पत्रकार हस्तियों का फोटो क्लब में लगाना।
5. सदस्य पत्रकारों के लिए 300 रुपये में रूम उपलब्ध कराना।
6. पहले से आधे दर पर पत्रकारों को कांफ्रेंस रूम और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना।
7. मौजूदा प्रेस क्लब के सदस्यों में से ही पत्रकारों का (प्रेस क्लब सलाहकार समिति) का निर्माण करना, ताकि विभिन्न तरह की एक्टिविटी हो और प्रेस क्लब के कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे।
8. पत्रकारिता की धार बनाये रखने के लिये समय समय पर देश के मशहूर पत्रकारों के साथ शहरी/आंचलिक पत्रकारों का वर्कशॉप का आयोजन करवाना।
9. क्लब में हर चुनिंदा अवसरों पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन करवाना।
10. समय समय पर विभिन रोगों के लिए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करवाना।
11. झारखण्ड के सभी आंचलिक पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब में रियायती दर पर रूम और डोरमेट्री की सुविधा उपलब्ध कराना। झारखण्ड के आंचलिक पत्रकारों के लिए लिए समय-समय पर विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था करना। सभी आंचलिक पत्रकारों के लिए एक्रीडेशन कार्ड की व्यवस्था कराना।
12. सरकार के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर शहरी और आंचलिक पत्रकारों को मेडिक्लेम, पेंशन, आवास, जीवन बीमा का लाभ उपलब्ध कराना।
13. रियायती दर पर पत्रकारों के लिए बार का निर्माण।
14. प्रेस क्लब में कॉल सेंटर का निर्माण करवाना।
15. पत्रकारों के लिए मीडिया सेंटर की स्थापना करवाना ताकि पत्रकार चाय की चुस्कियों के साथ खबरें अपने संस्थान को प्रेषित कर सकें।
16. प्रेस क्लब के सदस्यों के लिए प्रेस क्लब द्वारा जीवन बीमा और मेडिक्लेम की व्यवस्था कराना।
17. प्रेस क्लब के निर्वाचित पदेन सदस्यों के लिए राज्य सरकार के द्वारा संवैधानिक मान्यता प्रदान करवाना। साथ देश के अन्य प्रेस क्लबों के साथ परस्पर सम्पर्क स्थापित करवाना।
18. पत्रकारों और उनके परिजनों के के लिए एम्बुलेंस की 24×7 की व्यवस्था करवाना।
19. क्लब द्वारा ‘आकस्मिक निधि फंड का निर्माण कराना’ 20. डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण का प्रयास करवाना।
21. सरकार की मदद से प्रेस क्लब के सभी सदस्यों को टोल टैक्स से मुक्ति दिलाने का प्रयास करना।
■ आदरणीय मित्रों ये मेरा प्रोफ़ाइल और एजेंडा है जो आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं। कोई त्रुटि होगी तो सुझाव जरूर दें। आप सभी से वोट और सपोर्ट का आकांक्षी हूं
*(आपकी मदद से पत्रकारों और प्रेस क्लब के हित में मैं कुछ बेहतर करने का विजन और माद्दा रखता हूं)*
धन्यवाद

Leave a Reply