रांची, झारखण्ड । सितम्बर | 16, 2017 :: जेसीआई रांची के सिग्नेचर प्रोजेक्ट एक्सपो उत्सव 2017 में दूसरे दिन उमड़ी भारी भीड़। रांची की जनता ने एक्सपो उत्सव में मिल रहे छूट का फायदा उठाते हुए जम कर की खरीददारी। हर एक स्टाल में खरीददार देखने को मिले,स्टाल धारक भी काफी खुस देखे। इस साल एक्सपो में सभी स्टाल धारक ने जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अपने स्टाल को बेहद खूबसूरती से सजाया है।
एक्सपो उत्सव का इस साल का खास आकर्षण मिड-नाईट बाजार से गुलज़ार हुआ पूरा मोराबादी मैदान।
बच्चो के मनोरंजन के लिए डोरेमोन,छोटा भीम,मिक्की माउस,लम्बू,फायर जगलर,जोकर जैसे कई लाइव करेक्टर्स कार्निवल में मन मोह लिया।
साथ ही एक शानदार फैशन शो का भी आयोजन हुआ।
इसके अलावा पुरे दिन शनिवार को कई कम्पटीशन भी हुए:
* हेल्दी बेबी & मदर्स शो में अनन्या,रियाशी और पियूष को विजेता का इनाम मिला।
* टॉप शेफ का खिताब वर्षा जैन एवं स्वेता जैन के नाम रहा
* मिस्टर & मिस एक्सपो संदीप कुमार एवं पूजा झा को चुना गया
*साथ ही बैटल ऑफ़ बैंड्स में 3 बैंड्स ने भाग लिया और पुरे एक्सपो परिषर में मौजूद लोगो को अपने संगीत पर झूमने पर मजबूर कर दिया।बैटल ऑफ़
बैंड्स को लोगो से जम कर तारीफ मिली।
* डॉग-शो भी रहा खास इस शो में अलग-अलग नस्ल के कुत्ते रैंप पर उतरे।
रविवार को भी कई प्रतियोगिता होने वाली है
* पेंटिंग कम्पटीशन
* फैंसी ड्रेस कम्पटीशन
* डांस कम्पटीशन
रविवार को बच्चो की छुट्टी को मद्दे नजर रखते हुए इन सब कम्पटीशन का आयोजन किया जाने वाला है।