expo utsav :: midnight bazar
Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड बिज़नेस

एक्सपो उत्सव के मिड-नाईट बाजार में उमड़ी भारी भीड़ :: यूक्रेन से आये कलाकारों ने अपने प्रदर्शन से किया लोगो को आकर्षित

एक्सपो उत्सव का इस साल का खास आकर्षण मिड-नाईट बाजार [ midnight bazar ] से गुलज़ार हुआ पूरा मोराबादी मैदान।

रांची, झारखण्ड । सितम्बर | 16, 2017 :: जेसीआई रांची के सिग्नेचर प्रोजेक्ट एक्सपो उत्सव 2017 में दूसरे दिन उमड़ी भारी भीड़। रांची की जनता ने एक्सपो उत्सव में मिल रहे छूट का फायदा उठाते हुए जम कर की खरीददारी। हर एक स्टाल में खरीददार देखने को मिले,स्टाल धारक भी काफी खुस देखे। इस साल एक्सपो में सभी स्टाल धारक ने जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अपने स्टाल को बेहद खूबसूरती से सजाया है।
expo
एक्सपो उत्सव का इस साल का खास आकर्षण मिड-नाईट बाजार से गुलज़ार हुआ पूरा मोराबादी मैदान।

देर रात तक चली इस कार्यक्रम में मिड-नाईट कार्निवाल  लोगो को भा गया।

बच्चो के मनोरंजन के लिए डोरेमोन,छोटा भीम,मिक्की माउस,लम्बू,फायर जगलर,जोकर जैसे कई लाइव करेक्टर्स कार्निवल में मन मोह लिया।
expo utsav :: midnight bazar
साथ ही एक शानदार फैशन शो का भी आयोजन हुआ।

यूक्रेन से आये कलाकारों ने अपने प्रदर्शन से वहां मौजूद सभी लोगो को आकर्षित किया।

इसके अलावा पुरे दिन शनिवार को कई कम्पटीशन भी हुए:
* हेल्दी बेबी & मदर्स शो में अनन्या,रियाशी और पियूष को विजेता का इनाम मिला।
* टॉप शेफ का खिताब वर्षा जैन एवं स्वेता जैन के नाम रहा
* मिस्टर & मिस एक्सपो संदीप कुमार एवं पूजा झा को चुना गया
 *साथ ही बैटल ऑफ़ बैंड्स में 3 बैंड्स ने भाग लिया और पुरे एक्सपो परिषर में मौजूद लोगो को अपने संगीत पर झूमने पर मजबूर कर दिया।बैटल ऑफ़
 बैंड्स को लोगो से जम कर तारीफ मिली।
  * डॉग-शो भी रहा खास इस शो में अलग-अलग नस्ल के कुत्ते रैंप पर उतरे।
रविवार को भी कई प्रतियोगिता होने वाली है
* पेंटिंग कम्पटीशन
* फैंसी ड्रेस कम्पटीशन
* डांस कम्पटीशन
expo
रविवार को बच्चो की छुट्टी को मद्दे नजर  रखते हुए इन सब कम्पटीशन का आयोजन किया जाने वाला है।

Leave a Reply