Health minister of Jharkhand shared his life untouched moments in hasin lamhe programme by air
Latest News झारखण्ड

आकाशवाणी के हसीन लम्हें कार्यक्रम से बातचीत में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचन्द्र चंद्रवंशी ने साझा किए अपने जीवन के अनछुए पहलु

रांची, झारखण्ड । अक्टूबर | 22, 2017 :: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचन्द्र चंद्रवंशी जी ने कहा है कि अब सरकारी डॉक्टरों को दुगुनी तनख्वाह मिलेगी । सात सौ से अधिक ऐलोपैथिक डॉक्टरों के अलावा चार सौ आयुर्वेदिक डॉक्टरों की बहाली की प्रक्रिया चल रही है ।

Health minister of Jharkhand shared his life untouched moments in hasin lamhe programme by air
आकाशवाणी के हसीन लम्हें कार्यक्रम से बातचीत में मंत्री जी ने अपने जीवन के अनछुए पहलुओं को साझा किया और अपनी पसंद के भजन और भोजपुरी गीत भी सुनवाए । पूरी बातचीत सोमवार को सुबह 10 बजे मीडियम वेव्ह 549 किलोहर्त्ज़ पर रांची से और गुरुवार को विविध भारती एफ़ एम रांची से संध्या 6:30 बजे प्रसारित की जाएगी ।

Leave a Reply