रांची, झारखण्ड । अक्टूबर | 22, 2017 :: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचन्द्र चंद्रवंशी जी ने कहा है कि अब सरकारी डॉक्टरों को दुगुनी तनख्वाह मिलेगी । सात सौ से अधिक ऐलोपैथिक डॉक्टरों के अलावा चार सौ आयुर्वेदिक डॉक्टरों की बहाली की प्रक्रिया चल रही है ।
आकाशवाणी के हसीन लम्हें कार्यक्रम से बातचीत में मंत्री जी ने अपने जीवन के अनछुए पहलुओं को साझा किया और अपनी पसंद के भजन और भोजपुरी गीत भी सुनवाए । पूरी बातचीत सोमवार को सुबह 10 बजे मीडियम वेव्ह 549 किलोहर्त्ज़ पर रांची से और गुरुवार को विविध भारती एफ़ एम रांची से संध्या 6:30 बजे प्रसारित की जाएगी ।